Last Updated:
FIDE यानी फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स ने व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ ईडीसी में शिकायत दर्ज की, जिसमें डैनियल नारोदित्स्की और डेविड नवारा पर बार-बार धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे. बयान के अनुसार शिकायत में लगभग दो साल के आचरण का उल्लेख है
व्लादिमीर क्रैमनिकनई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ अपने नैतिकता एवं अनुशासन आयोग (ईडीसी) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. क्रैमनिक ने ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की और ग्रैंडमास्टर डेविड नवारा के खिलाफ सार्वजनिक रूप से धोखाधड़ी के बार-बार आरोप लगाए हैं.
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में 29 साल की उम्र में अपने चौंकाने वाले निधन से कुछ महीने पहले नारोदित्स्की पर क्रैमनिक ने धोखाधड़ी के निराधार आरोप लगाए थे.
विश्व संस्था ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को प्रतिवादी बनाते हुए फिडे नैतिकता एवं अनुशासन आयोग (ईडीसी) में औपचारिक रूप से एक शिकायत दर्ज कराई है.’
बयान के अनुसार, ‘शिकायत में लगभग दो साल के आचरण का उल्लेख है और कई सार्वजनिक बयानों तथा सामग्रियों का हवाला दिया गया है जिन्हें फिडे उत्पीड़न और किसी व्यक्ति की गरिमा के अपमान से संबंधित संभावित उल्लंघनों के लिए प्रासंगिक मानता है.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें


