Last Updated:
ISSF विश्व चैंपियनशिप में भारत के सम्राट राणा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. सम्राट ने काहिरा में ISSF विश्व चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
सम्राट राणा ने ISSF में जीता गोल्ड मेडल नई दिल्ली: भारत के युवा भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा ने काहिरा में ISSF विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. सम्राट ने भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 20 साल के सम्राट विश्व चैंपियन का ताज पहनने वाले पहले भारतीय पिस्टल शूटर बन गए हैं.
सम्राट की इस जीत के साथ ही अब भारत तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल के साथ टैली में पांचवें स्थान से छलांगकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. लिस्ट में चीन छह गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ के टैली में पहले स्थान पर काबिज है.
सम्राट ने फाइनल में किया था 243.7 स्कोर
हरियाणा के करनाल के रहने वाले सम्राट ने भारत के लिए फाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. फाइनल में सम्राट के स्कोर की बात करें तो 243.7 का शानदार स्कोर किया और चीन के हू काई को कड़ी टक्कर देकर मात दी. तीन के शूटर ने 243.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता.
वरुण तोमर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
सम्राट चौधरी के साथ ही उत्तर प्रदेश के बागपत के एक छोटे से गांव के रहने वाले ओलंपियन सौरभ चौधरी के चचेरे भाई वरुण तोमर ने 221.7 का स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. फाइनल मुकाबले मे तीनों ही शूटरों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. क्योंकि तीनों निशानेबाजों के बीच कई बार लीड बदली, लेकिन सम्राट राणा ने अपना ध्यान नहीं भटकने दिया और गोल्ड पर निशाना लगाने में सफल रहे.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें


