Last Updated:
Mughal Emperors : आगरा में अकबर ने 1561 में हरखा बाई से विवाह किया, बाद में जहांगीर ने जगत गोसाई और मानबाई से, औरंगजेब ने नवाब बाई से शादी की थी. मुग़ल राजाओं ने कई हिंदू राजकुमारियों से विवाह किया.
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा को मुग़लों की राजधानी कहा जाता था. आगरा में रह कर कई मुग़ल बादशाहो ने राज किया था. सबसे पहला विवाह बादशाह अकबर ने सन 1561 में हिंदू राजकुमारी हरखा बाई से किया था. हरखा बाई आमेर के राजा भारमल की बेटी और आमेर की राजकुमारी थी. सन 1561 से बादशाह अकबर द्वारा हिंदू राजकुमारी से विवाह का सिलसिला थमा नहीं. अकबर के बाद अलग अलग मुग़ल राजाओं ने हिंदू रानियों से विवाह रचाया. जिसमें अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे मुख्य मुग़ल बादशाह शामिल हैं. ज़्यादातर मुग़लराजाओं ने राजपूत राजकुमारियों से शादी की थी. इतिहासकारों ने दावा किया है कि मुग़लकाल में सिर्फ मुग़ल बादशाहों ने ही हिंदू राजकुमारियों से विवाह किया था. किसी भी मुग़ल राजकुमारी का विवाह हिंदू राजा से नहीं हुआ और न ही इतिहास की किसी पुस्तक में इसका जिक्र किया गया है. इतिहासकारों के मुताबिक मुग़लबादशाह हिन्दुओं पर दबाब और राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण शादी करते थे.
मुग़ल बादशाह अकबर ने आमेर की राजकुमारी से किया था विवाह
इतिहासकार राज किशोर शर्मा बताते हैं कि मुग़ल बादशाह अकबर ने हिंदू राजकुमारी से सबसे पहले विवाह किया था, इससे पहले किसी बादशाह ने हिंदू युवती से शादी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि शहंशाह अकबर ने सन 1561 में आमेर की राजकुमारी हरखा बाई से शादी की थी. हरखा बाई आमेर के राजा भरमार के पुत्री थी. इतिहासकारों के मुताबिक बादशाह अकबर ने इसके बाद अन्य हिंदू राजकुमारियों से भी विवाह रचाया था.
बादशाह बनने के बाद जहांगीर ने भी हिंदू राजकुमारी से विवाह किया
इतिहासकार राज किशोर शर्मा ने बताया कि बादशाह अकबर के बाद उसके बेटे जहांगीर को गद्दी सोंपी गई. जहाहंगीर के बादशाह बनने के बाद उसने भी हिंदू राजकुमारियों से शादी की थी. उन्होंने बताया कि जहांगीर ने जोधपुर की राजकुमारी जगत गोसाई से शादी की थी. जहांगीर से विवाह के बाद जगत गोसाई ने शाहजहाँ को जन्म दिया था. जगत गोसाई मारवाड़ के राजा उदयसिंह की पुत्री थीं. उन्होंने बताया कि इसके बाद बादशाह जहांगीर ने मानबाई से विवाह किया था. इतिहास के अनुसार मानबाई ने शादी के कुछ समय बाद परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.
कई मुग़ल राजाओं ने हिंदू राजकुमारियों से किया था विवाह
इतिहासकारों के मुताबिक कई मुग़ल राजाओं ने हिंदू राजकुमारियों से विवाह किया था. इतिहास के अनुसार मुग़लराजा औरंगजेब ने हिंदू राजकुमारी नवाब बाई से शादी की थी. नवाब बाई राजोरी के राजा की पुत्री थी. नवाब बाई ने बहादुरशाह प्रथम को जन्म दिया था. उन्होंने बताया कि इसी तरह मुग़ल परिवारों ने कई हिंदू राजकुमारियों से विवाह किया था. मुग़ल हिन्दू राजकुमारियों से विवाह करना एक गौरव की बात मानते थे.

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ें



