Last Updated:
Pro Kabaddi League 2025 Final: पुणेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को 50-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग 12 के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना दबंग दिल्ली केसी से होगा. आदित्य शिंदे ने 21 अंक बनाए.
प्रो कबड्डी लीग नई दिल्ली: पुणेरी पल्टन ने बुधवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तेलुगु टाइटंस को 50-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग 12 के फाइनल में जगह बनाई. दसवें सत्र की विजेता पुणे की टीम ने पिछले चार साल में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई.
सीजन-2 और सीजन-4 के बाद तीसरी बार सेमीफाइनल में हारने वाली टाइटंस के लिए भरत ने 22 और कप्तान विजय मलिक ने 11 अंक बटोरे, लेकिन बोनस पर निर्भरता ने उसका काम खराब दिया. टाइटंस ने इस मैच में 21 से अधिक बोनस लिए जबकि पल्टन ने सिर्फ टच प्वाइंट पर भरोसा जताया और शुरुआती क्वार्टर में मिले आलआउट से उबरते हुए शानदार वापसी की और अब वे चार सीजन में तीसरा फाइनल खेलेंगे.
भरत के तीन और डिफेंस के दो अंक की बदौलत टाइटंस ने चौथे मिनट में ही 5-1 की लीड के साथ पल्टन के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. भरत ने फिर एक ही रेड में पल्टन का सूपड़ा साफ करते हुए टाइटंस को 10-1 से आगे कर दिया. इसके बाद पल्टन ने अच्छी वापस की और टाइटंस को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए. पहला क्वार्टर हालांकि 13-7 से टाइटंस के नाम रहा लेकिन ब्रेक के बाद पल्टन ने टाइटंस को आलआउट की कगार पर ला दिया.
इसके बाद पल्टन ने आलआउट लेकर स्कोर 12-16 कर दिया. आलइन के बाद भरत ने असलम का शिकार कर लिया. फिर शुभम ने पंकज को भी बाहर कर दिया. इस बीच भरत ने मल्टीप्वांटर के साथ सीजन का 11वां सुपर-10 पूरा किया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें


