Last Updated:
90 के दशक में जब बॉलीवुड की कई हसीना अपने करियर के शिखर पर थीं, तभी एक ऐसी हसीना थीं, जिन्होंने अपनी चमकदार फिल्मी दुनिया को छोड़कर पत्नी और मां बनने का रास्ता चुना. जया बच्चन से लेकर नीतू कपूर तक कई हसीनाओं दोबारा फिल्मों में वापसी की. लेकिन इस हसीना ने कैमरे से पूरे तरह मुंह मोड़ लिया. कौन हैं ये एक्ट्रेस, चलिए बताते हैं…

नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने शादी के लिए अपना चमचमाता करियर दांव पर लगा दिया और परिवार को अहमियत दी. जया बच्चन, नीतू कपूर वो नाम हैं, जिन्होंने खुद माना भी कि परिवार के लिए उन्होंने ये कदम उठाया और अब इस उम्र वापसी कर रही हैं. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस को जानते हैं, जो बला की खूबसूरती की मिसाल रहीं और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में की. लेकिन बीवी बनने के लिए उन्होंने होने वाली पति की शर्त पर हामी भरी और करियर दांव लगा दिया और फिर पत्नी बनने के लिए एक-दो नहीं चार साल का इंतजार करना पड़ा.

90 के दौर में बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही थीं. ‘वास्तव’, ‘कच्चे धागे’, ‘पुकार’ और ‘अस्तित्व’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाली नम्रता ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि अपने करियर के शिखर पर पहुंची यह एक्ट्रेस अचानक पर्दे से गायब हो जाएगी.

दरअसल, 1993 की मिस इंडिया रहीं नम्रता शिरोडकर ने 2005 में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की और शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि यह उनका नहीं, बल्कि उनके पति महेश बाबू का फैसला था.

उन्होंने कहा, ‘महेश इस बारे में बहुत क्लियर थे कि उन्हें एक नॉन-वर्किंग वाइफ चाहिए. अगर मैं किसी ऑफिस में काम कर रही होती, तब भी वह मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कहते. हम दोनों की एक-दूसरे के लिए कुछ शर्तें और अपेक्षाएं थीं.’

नम्रता ने आगे बताया कि शादी से पहले उन्होंने अपने सभी प्रोजेक्ट पूरे कर लिए थे ताकि शादी के बाद उन्हें किसी फिल्म की जिम्मेदारी न निभानी पड़े. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों के बीच सब कुछ बहुत साफ था. मैंने अपनी बाकी फिल्में खत्म कीं और फिर शादी की.’

2004 में आखिरी बार ‘इंसाफ: द जस्टिस’ और गुरिंदर चड्ढा की ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ में नजर आईं. उसके बाद 20 साल बीत गए, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में वापसी नहीं हुई.

मुंबई में पली-बढ़ी नम्रता ने यह भी बताया कि शादी के बाद जब वह हैदराबाद शिफ्ट हुईं, तो उनकी एक शर्त थी ‘अगर मैं हैदराबाद आऊंगी, तो अपार्टमेंट में ही रहूंगी.’ इस शर्त को महेश ने भी पूरा किया.

स्पॉटबॉयई को एक दूसरे इंटरव्यू में नम्रता शिरोडकर ने बताया था, ‘शादी के लिए महेश को परिवार की मंजूरी लेने में वक्त लगा. मैंने चार साल इंतजार किया. शादी का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल था.’

कपल के आज दो बच्चे हैं बेटा गौतम घट्टामनेनी और बेटी सितारा घट्टामनेनी. मां बनने को नम्रता ‘दुनिया की सबसे अनमोल अनुभूति’ बताती हैं. वो कहती हैं कि मां बनने का अनुभव उन्हें दुनिया की किसी भी चीज के लिए बदला नहीं जा सकता.



