Last Updated:
Daniel Naroditsky Death: अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का सैन जोस में निधन हुआ. आर. प्रज्ञानंद और निहाल सरीन ने उनकी मौत पर दुख जताया. नारोदित्स्की ने कई शतरंज किताबें लिखीं और चेसडॉटकॉम पर लोकप्रिय थे.
निहार सरीन ने डैनियल नारोदित्स्की की मौत के लिए व्लादिमीर क्रैमनिक पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की ने महज 29 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद ने नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताया है. आर. प्रज्ञानंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर डैनियल नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “मुझे दान्या के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. जब भी मैं चेसडॉटकॉम पर लॉग इन करता, मुझे उनका चैलेंज दिखाई देता था. यह विश्वास करना मुश्किल है कि मैं इसे अब और नहीं देख पाऊंगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
नारोदित्स्की इस सप्ताह की शुरुआत में कैलिफोर्निया स्थित अपने सैन जोस स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी है. मार्का की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने अभी तक मौत का आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत की परिस्थितियों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अमेरिकी ग्रैंडमास्टर पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक द्वारा उन पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों के बाद से काफी तनाव में थे.
भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, जो लोकप्रिय ऑनलाइन फोरम चेस डॉट कॉम पर नारोदित्स्की का सामना करने वाले अंतिम खिलाड़ी थे, ने सीधे तौर पर क्रैमनिक को दोषी ठहराया, जिन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी पर ऑनलाइन खेलते समय धोखाधड़ी करने का बार-बार आरोप लगाया था – एक आरोप जिसका नारोदित्स्की ने दृढ़ता से खंडन किया था. निहाल ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, “उसने (क्रैमनिक ने) सचमुच एक जान ले ली है.” 21 वर्षीय यह भारतीय खिलाड़ी, नारोदित्स्की की तरह, ब्लिट्ज़ शतरंज का विशेषज्ञ है, और दोनों ने एक-दूसरे के साथ 2,000 से ज़्यादा ऑनलाइन गेम खेले हैं.
नारोदित्स्की ने साल 2007 में फिडे मास्टर का खिताब हासिल किया था. उन्होंने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-12 वर्ग में जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2010 के यूएस ओपन में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. वह साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने. उन्होंने साल 2013 में यूएस जूनियर चैंपियनशिप जीती. उसी वर्ष नारोदित्स्की ने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था. नारोदित्स्की की मई 2017 में सर्वोच्च फिडे क्लासिकल रेटिंग 2647 थी.
नारोदित्स्की शतरंज पर कई किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से पहली “मास्टरिंग पोजिशनल चेस” थी. इस किताब को नारोदित्स्की ने 10 वर्ष की उम्र में लिखना शुरू किया था. जब वह महज 14 साल के थे, तो बुक को पब्लिश किया गया. नारोदित्स्की अक्सर प्रमुख शतरंज आयोजनों, खासकर चेसडॉटकॉम पर बतौर कमेंटेटर नजर आते थे. नारोदित्स्की ने ट्विच और यूट्यूब चैनल भी चलाए. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 5 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि उनकी ट्विच स्ट्रीम ने 340,000 फॉलोअर्स बटोरे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें


