नई दिल्ली. छठ पूजा का नाम आते ही सबसे पहले जिनकी मधुर आवाज कानों में गूंजती है, वो हैं शारदा सिन्हा. उन्हें ‘छठी मईया की गायिका’ कहा जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी जादुई आवाज से अमिट छाप छोड़ी है. साल 1989 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का उनका गाना ‘कहे तो से सजना तोहरी सजनिया’ आज भी लोगों के दिलों में बसा है. सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म में शारदा सिन्हा ने अपनी पारंपरिक और सुरीली आवाज से लोक संगीत को नए रूप में पेश किया. सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया यह गाना फिल्म के उस दौर के सबसे रोमांटिक गानों में से एक है. गाने में पति की बलैया लेकर उन्होंने इसे अमर बना दिया.



