Last Updated:
Asrani Family: एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज एक्टर असरानी यानी गोवर्धन असरानी की जिंदगी संघर्ष, प्रेम और समर्पण की मिसाल थी. आइए जानें उनके परिवार के बारे में, जो हमेशा उनकी ताकत बना रहा.

नई दिल्ली. असरानी के नाम से बॉलीवुड में फेमस रहे गोवर्धन असरानी अब इस दुनिया में नहीं हैं. असरानी के निधन ने एक ऐसे परिवार को सुर्खियों में ला दिया, जो संख्या में छोटा था, लेकिन रिश्तों की गहराई में एक सागर था. उनका परिवार पारंपरिक परिभाषाओं से परे था. सात भाई-बहन वाले असरानी ने रिश्तों की महक को कभी कम नहीं होने दिया. अब जब वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, तो कह रोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर उनके परिवार में कौन-कौन हैं. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

गोवर्धन असरानी बॉलीवुड की उन दिग्गजों में से एक रहे. जिन्होंने अपने परिवार को लाइम लाइट से दूर रखा. 84 साल असरानी का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ, लेकिन उनकी विरासत और परिवार की मजबूत नींव आज भी प्रेरणा स्रोत बनी हुई है. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में एक मध्यमवर्गीय सिंधी परिवार में हुआ. भारत-पाक विभाजन के बाद उनके पिता जयपुर आकर बस गए और कारपेट बेचने का कारोबार शुरू किया. लेकिन गणित में कमजोर और व्यापार में रुचि न रखने वाले असरानी ने परिवार की अपेक्षाओं को ठुकराकर एक्टिंग का रास्ता चुना. उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से मैट्रिक और राजस्थान कॉलेज से स्नातक किया. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

शिक्षा के दौरान ऑल इंडिया रेडियो, जयपुर में वॉयस आर्टिस्ट के रूप में काम कर अपनी फीस खुद कमाई. असरानी के सात भाई-बहन थे. चार बहनें और तीन भाई. संयुक्त परिवार में पले बढ़े असरानी ने हमेशा पारिवारिक मूल्यों को समझा और यही कारण रहा कि उन्होंने हमेशा इस बॉन्ड को निभाया. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

असरानी अपने पीछे एक छोटा लेकिन मजबूत परिवार छोड़ गए हैं, जिनमें उनकी पत्नी मंजू असरानी सबसे प्रमुख हैं. असरानी और मंजू की शादी को 50 साल से ज्यादा बीत गए हैं. उनकी शादी इंडस्ट्री की सबसे मजबूत और स्थिर जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

मंजू असरानी हमेशा उनके करियर और निजी जीवन की सबसे बड़ी सहारा रहीं. इस मुश्किल घड़ी में, वही परिवार की केंद्रबिंदु हैं. मीडिया से दूर रहने वाली मंजू ने हमेशा असरानी के पीछे रहकर उनका साथ दिया. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

1970-80 के दशक में सक्रिय अभिनेत्री मंजू से उनकी मुलाकात फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ के सेट पर हुई थी. सिनेमाई प्रेमकहानी उन्हें करीब लाया और जल्द ही शादी हो गई. लेकिन असरानी के संघर्षों में उनका साथ अटूट रहा. कपल ने मिलकर कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘तपस्या’, ‘चांदी सोना’, ‘जान-ए-बहार’, ‘नालायक’, ‘सरकारी मेहमान’, ‘नारद विवाह’ और ‘चोर सिपाही’. ‘आज की ताजा खबर’ में असरानी के चंपक बूमिया रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड मिला, जहां मंजू ने केसरी देसाई का किरदार निभाया. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

असरानी और मंजू की संतान है या नहीं इस पर ये साफ नहीं है. क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स ये कहती हैं कि कपल के बच्चे नहीं है. वहीं कुछ का दावा है कि कपल का एक बेटा है, नवीन असरानी जो अहमदाबाद में डेंटिस्ट है. इस वजह से, उनका पारिवारिक दायरा छोटा था, लेकिन गहरा है. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

बताया जाता है कि उनकी एक बहन और उनके भांजे उनके करीबी परिवार में शामिल थे. यह भांजा ही उनके अंतिम संस्कार के वक्त मुख्य रूप से मौजूद था. असरानी हमेशा कहते थे कि परिवार का मतलब रिश्तों की गहराई है, न कि संख्या. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram

असरानी का जाना निस्संदेह एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. लेकिन उनके द्वारा दी गई यादें और 350 से अधिक फिल्मों का अमूल्य खजाना, उनके परिवार और करोड़ों फैंस के लिए सदैव ढांढस और प्यार का स्रोत बना रहेगा. उनकी विरासत उनके परिवार के नाम पर एक चमकती हुई मशाल की तरह है. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram



