Last Updated:
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डेनमार्क ओपन सुपर 750 सेमीफाइनल में ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से 21-23, 21-18, 16-21 से हार गए.
चिराग-सात्विक को Denmark Open Super semifinal में मिली हार नई दिल्ली. डेनमार्क ओपन सुपर के रोमांचक मेंस डबल्स सेमीफाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शनिवार को जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से हार गए. हाल ही में हांगकांग सुपर 500 और चीन मास्टर्स सुपर 750 के फाइनल में पहुंचने वाले एशियाई खेलों के चैंपियंस ने पहला गेम हारने के बाद भी संघर्ष दिखाया, लेकिन आखिर में 21-23, 21-18, 16-21 के स्कोर से हार गए.
पहले गेम में भारतीयों ने 4-1 की शुरुआती बढ़त ली, लेकिन अनफोर्स्ड एरर्स ने जापानी जोड़ी को 5-4 से आगे बढ़ने का मौका दिया. कोबायाशी की कोणीय स्मैश और होकी की रिटर्न ने उन्हें ब्रेक पर 11-6 की बढ़त दिलाई.
ब्रेक के बाद, सात्विक और चिराग ने अपनी लय में सुधार किया, अंतर को 12-13 तक कम किया और अंततः 14-14 पर बराबरी की. जापानी जोड़ी ने दो गेम पॉइंट बचाने के बाद पहला गेम 23-21 से जीता, जिसमें चिराग की अंतिम सर्विस रिटर्न नेट पर लग गई.
India’s Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty suffer 21-23 21-18 16-21 loss to former world champions Takuro Hoki and Yugo Kobayashi of Japan in men’s doubles semifinals to bow out of the Denmark Open Super 750 badminton tournament in Odense #BWF pic.twitter.com/GHzDF9CDEC


