
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज डायट परिसर उरमौरा में प्रेरणा दीपावली मेला, सोनभद्र में समूह सदस्यों के द्वारा लगाए गए दुकानों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों द्वारा समूह सदस्यों द्वारा लगाये गये दुकानों से विभिन्न उपयोगी सामग्रियों की खरीददारी की गई। दुकानों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां प्रकाश व्यवस्था का बेहतर प्रबन्ध किया जाये, जिससे कि लगायें गये दुकानों में खरीददारी आदि में किसी प्रकार की कठिनाई न होने पायें। समूह की महिलाओं के द्वारा त्योहार के मध्य नजर विभिन्न तरह की सामग्रियां जैसे पंचगव्य लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, पंचगव्य दीपक, मोमबत्ती, अगरबत्ती धूप बत्ती डिजाइनिंग झालर, बल्ब, डेकोरेटेड सामग्रियां, और रागी का लड्डू, कोदो का विस्कुट, बास से बनी सामग्रियां, शुद्ध सरसों के तेल से बनी नमकीन, समूह द्वारा बनाए गए फिनायल, टॉयलेट क्लीनर हैंड वॉश, आदि सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा 5000 की खरीदारी समूह सदस्यों से की गई। उपायुक्त स्वत रोजगार , जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी लगभग 10 हजार रूपये की सामग्रियों का क्रय किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमेन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

