Last Updated:
AFC U-17 Women’s Asian Cup: स्थानापन्न खिलाड़ी बास्के ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 66वें मिनट में अनुष्का कुमारी को गोल करने में मदद की जिससे भारत ने उज्बेकिस्तान की बढ़त को पलट दिया.
भारतीय फुटबॉल टीम ने पहली बार हासिल की यह उपलब्धि. बिश्केक (किर्गिज गणराज्य). भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को यहां शानदार वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान को 2-1 से हराकर पहली बार एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया. भारत ने मुकाबले में तब वापसी की जब मुख्य कोच जोआकिम एलेक्जेंडरसन ने 40वें मिनट में बोनिफिलिया शुलाई की जगह थंडामोनी बास्के को मैदान में उतारा.
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2005 में एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप में हिस्सा लिया था. भारत को चीन के लिए अपना टिकट पक्का करने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी.
पहले हाफ में मौके बनाने के बावजूद, भारत हार के कगार पर था. और आगे चलकर क्वालीफाइंग से बाहर होने का खतरा भी उसपर मंडराने लगा था. जब 38वें मिनट में शाखज़ोदा अलीखोनोवा की बॉक्स के बाहर से की गई वॉली क्रॉसबार के नीचे से टकराकर अंदर चली गई. एलेक्जेंडरसन, जिन्होंने पहले हाफ में 21वें मिनट में वैलेना फर्नांडीस की जगह तानिया देवी टोनम्बम को लाकर यह दिखा दिया था कि वे बदलाव करने के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने निर्धारित समय के केवल पांच मिनट शेष रहते हुए एक और बदलाव किया जो मैच का रुख बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


