
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन सोनभद्र। विगत दो वर्षों से प्रितनगर हनुमान मंदिर के प्रांगण में प्रतिमाह के पुष्य नक्षत्र में भंडारे का आयोजन निरन्तर होते आ रहा है। पुष्य नक्षत्र में भगवान राम का जन्म हुआ था। इसी से प्रेरित होकर नगर के वरिष्ठ समाज सेवी व ब्यवसाई राजकुमार तीर्थानि उर्फ सिंधी के नेतृत्व में सहयोग करता के देखरेख में हनुमान जी का भोग एव कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन होता है। हर माह के भंडारे में भगवान को खुश करने के लिए मीनू में परिवर्तन किया जाता है। हर माह के पुष्य नक्षत्र के तिथि पर सुबह 11 बजे भंडारे का आयोजन होकर निरन्तर 3 बजे तक चलता है। जिसमें नगर के सभी बड़े बूढ़े बच्चे प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस माह के भंडारे के यजमान दीपक जयसवाल हैं।

