
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे साइबर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी रंजन कुमार पुत्र जिम्मेदार निवासी अनपरा गेट नं०–2, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के साथ हुए ₹50,000/- के साइबर फ्रॉड की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम द्वारा सतत प्रयास कर पूरी धनराशि पीड़ित को वापस दिलाई गई।
*इस सराहनीय कार्य में –*
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, थाना अनपरा, सोनभद्र ।
हे0का0 आनन्द मोहन बिन्द, थाना अनपरा, सोनभद्र ।
म0का0 शैलजा सिंह, थाना अनपरा, सोनभद्र ।
का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

