
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 10.10.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी द्वारा मिशन शक्ति टीम के साथ जिला कारागार गुरमा का भ्रमण किया गया। इस दौरान कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियों को मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिला सुरक्षा, स्वावलम्बन एवं अधिकारों से सम्बन्धित जानकारी साझा की गई। साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 आदि की जानकारी दी गई और मिशन शक्ति से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ना तथा समाज में पुनः सशक्त रूप से स्थापित होने के लिए प्रेरित करना रहा।


