Last Updated:
Biggest Income tax raid: आज आपको बताने जा रहे हैं देश की सबसे बड़ी रेड के बारे में, जिस देश की सबसे बड़ी रेड कहा जाता है. इस रेड में 200 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इसे आयकर विभाग का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जाता है.
देश की सबसे बेड़ी इनकम टैक्स रेडBiggest Income tax raid: देश-दुनिया में कई ऐसी रेड पड़ीं, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रेड के बारे में बताने जा रहे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सबसे ज्यादा चर्चित रही! 120 घंटे से भी अधिक समय तक चली इस रेड में 250 करोड़ रुपये की नकदी, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन का तेल जब्त किया गया था. इतना पैसा देख IT वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं थी. वहीं पैसे गिनते-गिनते कर्मचारियों के पसीने छूट गए थे. यही कारण है कि इस रेड को देश की सबसे बड़ी रेड में भी गिना जाता है.
बता दें कि, यह रेड उत्तर प्रदेश में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 2021 से पड़ी थी. बेहद लो प्रोफाइल रहने वाले पीयूष जैन का कारोबार वैसे तो कन्नौज में था पर वह कानपुर में रहता था. इस छापेमारी में पीयूष जैन के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई थी. साथ ही 23 किलो विदेशी सोना बरामद हुआ था. लैब टेस्ट में विदेशी सोना में 99.86 प्रतिशत शुद्धता पाई गई थी.
वहीं पीयूष जैन के कानपुर वाले ठिकाने से 177.45 करोड़ रुपये कैश मिला. कन्नौज वाले ठिकाने (पैतृक निवास) से 19 करोड़ रुपये कैश मिले. दोनों को मिलाया जाए तो छापेमारी में कुल 196 करोड़ से ज्यादा कैश मिला. पीयूष जैन के कन्नौज वाले ठिकाने पर भी 17 करोड़ कैश मिला. साथ ही साथ वहां से 23 किलो सोना और बहुत सारा बेहिसाब कच्चा माल मिला. इसका इस्तेमाल पान मसाले और गुटखे के सुगंधित कंपाउंड (perfumery compounds) बनाने के लिए होना था.
अब तक की सबसे बड़ी रेड
इस छापेमारी में 600 किलो चंदन का तेल भी शामिल था जिसे तहखाने में छिपाकर रखा गया था. उस समय इसकी मार्केट वैल्यू 6 करोड़ रुपये थी. वहीं पीयूष जैन के यहां 120 घंटे से भी अधिक समय तक रेड चली और इस दौरान जिन 16 संपत्तियों के दस्तावेजों का पता चला, उनमें से कई दुबई में स्थित थीं. इस रेड के बाद जांच आगे बढ़ी तो पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोपों में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, इस रेड के बाद जांच आगे बढ़ी तो पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोपों में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल अभी भी पियूष जैन पर केस चल रहा है.

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें



