Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के रामपुर दौरे की प्लानिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले अखिलेश यादव बरेली जाने वाले थे फिर वहां से रामपुर के लिए निकलने वाले थे. लेकिन अब अखिलेश यादव लखनऊ से बरेली जाएंगे. फिर बरेली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए रामपुर जाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और आजम खान के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात होगी. बता दें कि अखिलेश यादव आजम खान से करीब 23 महीने बाद मिलेंगे. वहीं आजम खान स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी और अखिलेश यादव की मुलाकात के बीच कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद नहीं होगा.
October 8, 2025 10:33 IST
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: बरेली एयरपोर्ट पहुंचे सपा कार्यकर्ता
अखिलेश यादव के बरैली दौरे के दौरान बरेली एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. अखिलेश यादव के बरेली पहुंचने को लेकर पैदा हुए संशय के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बरेली एयरपोर्ट पहुंचे. सपा पदाधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के अंदर 5 लोगों को जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन ने दी है. सपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है ऐसा कभी नहीं हुआ कि यहां पर सिर्फ पांच लोगों को जाने की अनुमति है. इससे पहले जब यहां पर अखिलेश यादव आते रहे हैं तो बाकी कार्यकर्ता भी यहां अंदर जाते थे.
October 8, 2025 10:19 IST
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: अखिलेश यादव के रूट में लगातार बदलाव
क्या अखिलेश यादव बरेली आएंगे इसको लेकर अब संशय पैदा हो गया है. 24 सितंबर को जारी समाजवादी पार्टी के शेड्यूल के मुताबिक अखिलेश यादव को आज 8 अक्टूबर को बरेली एयरपोर्ट पर उतरना था और यहां से कार के जरिए रामपुर आजम खान से मिलने जाना था. 26 सितंबर को बरेली में उपद्रव के बाद स्थिति बदल चुकी है. इससे पहले SP का एक डेलिगेशन आना चाहता था उसे भी बरेली नहीं आने दिया गया. अब अखिलेश यादव के रामपुर पहुंचने से जुड़ा एक प्रशासनिक पत्र सामने आया, जिसमें मुरादाबाद हवाई पट्टी पर की लैंडिंग बताई गई है. साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि लखनऊ में ही अखिलेश यादव को रोक लिया जाएगा. इस बारे में जब हमने सिटी एसपी मानुष पारीक से बात की तो वह भी स्पष्ट जानकारी देने से बचते दिखाई दिए और सिर्फ इतना कहा कि हमें बरेली एयरपोर्ट पर एक VVIP शेड्यूल मिला है उसी के हिसाब से हमने यहां सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं.
October 8, 2025 10:15 IST
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: थोड़ी देर में बरेली जाने के लिए निकलेंगे अखिलेश यादव
आजम खान अखिलेश यादव मुलाकातः आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव बरेली के लिए रवाना होने के लिए थोड़ी देर में निकलेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव का रामपुर दौरे में लगातार बदलाव हो रहे हैं.
October 8, 2025 09:53 IST
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: बरेली से रामपुर जाने की जिद पर अड़े अखिलेश यादव
प्रशासन ने अखिलेश यादव को मुरादाबाद हवाई पट्टी पर उतरने का शेड्यूल जारी किया है. वहीं सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव बरेली से रामपुर जाने पर अड़े हुए हैं. अखिलेश यादव करीब 23 महीने बाद आजम खान से मुलाकात करेंगे.
October 8, 2025 09:47 IST
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: लखनऊ से बरेली फिर रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जा रहे हैं रामपुर. रामपुर में आज़म ख़ान से करेंगे मुलाकात. लखनऊ एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन से जाएंगे बरेली एयरपोर्ट. बरेली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जाएंगे रामपुर. पहले बरेली से रामपुर सड़क मार्ग से जाने की हो रही थी चर्चा.
October 8, 2025 09:02 IST
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting: बरेली से रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव
आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव बरेली होकर जाएंगे. दरअसल, पहले वह प्राइवेट विमान के जरिए बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वो गाड़ी से रामपुर जाएंगे, आजम खान से मिलने. हालांकि अखिलेश यादव के बरेली आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हैं.
October 8, 2025 08:30 IST
Akhilesh Azam Meeting; बरेली से सीधे रामपुर जाएंगे अखिलेश
अखिलेश यादव आज सुबह 11:15 बजे बरेली आएंगे. अखिलेश यादव प्राइवेट वायुयान से बरेली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. बरेली एयरपोर्ट से अखिलेश यादव सीधे आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे. अखिलेश यादव के बरेली आने को लेकर बरेली में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क. बरेली जिला में धारा 163 लागू है. अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर ही करीब डेढ़ दर्जन सपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. रामपुर से वापस एयरपोर्ट आकर करीब 3:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
October 8, 2025 08:04 IST
Azam Akhilesh Meeting: 1 घंटे होगी आजम अखिलेश की मुलाकात
आजम अखिलेश मुलाकातः आज़म खान से मिलने अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर आ रहे हैं. करीब 23 महीने बाद 23 सितम्बर को सीतापुर जेल से रिहा होकर रामपुर आये थे आज़म खान. रिहा होने के बाद से ही मीडिया द्वारा अखिलेश यादव पर आज़म खान कस रहे थे तंज. बुधवार की दोपहर 12.30 बजे आज़म खान के घर पहुंचेंगे अखिलेश यादव. 1 घंटे होगी दोनों की मुलाकात. मुलाकात के बाद दोनों के गिले शिकवे होंगे दूर.
October 8, 2025 07:46 IST
Azam Akhilesh Yadav Meeting: किसी और से नहीं मिलना चाहते आजम
आजम अखिलेश मीटिंगः आजम खान ने स्पष्ट रूप से कहा है, ‘कोई कार्यक्रम नहीं है. अखिलेश यादव मुझसे मिलेंगे और मैं केवल उनसे ही मिलूंगा.’ आजम खान की इस टिप्पणी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वह यादव के साथ यात्रा पर आए अन्य सपा नेताओं से भी मिलेंगे या नहीं. सपा के फिलहाल 37 सांसद और 107 विधायक हैं, जिनमें 34 मुस्लिम विधायक और चार मुस्लिम सांसद शामिल हैं.
October 8, 2025 07:42 IST
Azam Akhilesh Meeting: बरेली से रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव
आजम अखिलेश मीटिंगः पार्टी सूत्रों के अनुसार, यादव लखनऊ से बरेली हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और फिर कार से रामपुर में स्थित खान के आवास पर जाएंगे. सपा प्रमुख की यात्रा से पहले खान ने पत्रकारों को बताया कि वह केवल यादव से मिलेंगे, किसी और से नहीं. रामपुर के सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि वह उन्हें नहीं जानते और उनसे नहीं मिलेंगे.
October 8, 2025 07:19 IST
Azam Akhilesh Meeting: आजम खान से मिलने जाएंगे अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से 10 बार विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रह चुके खान विभिन्न आपराधिक मामलों में जमानत मिलने पर पिछले दिनों करीब 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे.



