Last Updated:
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का नाम 80 के दशक की उन एक्ट्रेसेस में लिया जाता है जिन्होंने कम उम्र में ही बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए. मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम किया. लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं कर पाईं.

नई दिल्ली. मासूम चेहरे वाली एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरुआत की थी. बहुत छोटी सी उम्र में ही वह लीड हीरोइन बनकर ब्लॉकबस्टर भी दे गईं. लेकिन करियर में कभी भी उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला.

उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी राज कपूर की फिल्म ‘प्रेमरोग’. इस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर उनके साथ लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गईं थी.

फिल्म में एक विधवा लड़की की मार्मिक भूमिका निभाकर उन्होंने न सिर्फ दर्शकों को रुलाया बल्कि आलोचकों से भी जमकर तारीफ बटोरी. फिल्म सुपरहिट रही और पद्मिनी रातोंरात स्टार बन गईं. यही वजह थी कि उन्हें लंबे समय तक राज कपूर की फेवरेट हीरोइन कहा जाता रहा.

राज कपूर इस फिल्म के बाद अपनी ज्यादातर फिल्मों में उन्हें ही कास्ट करते थे. वह भी राज कपूर को राज अंकल कहा करती थीं. सेट पर ज्यादातर वक्त उन्हीं के साथ गुजरती थीं. वह राज कपूर की फिल्में देखने थिएटर जरूर जाया करती थीं.

पद्मिनी ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया. इनमें ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, राजेश खन्ना जैसे सितारों के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गईं. लेकिन एक बड़े अफसोस की बात यह रही कि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ कभी बड़े पर्दे पर कभी साथ में चांस नहीं मिला.

आरजे अनमोल के साथ अपनी एक बातचीत में पद्मिनी कोल्हापुरे ने इस बात का खुलासा किया था कि मुझे हमेशा इस बात का दुख रहा कि मुझे कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. हमेशा लगा कि यार इनके साथ तो काम करना चाहिए था.

पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन अपने पूरे करियर में उन्होंने कभी भी किसी तरह के बोल्ड सीन नहीं दिए. हालांकि राज कपूर ने प्रेम रोग में भी किसिंग सीन की डिमांड रखी थी. लेकिन एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया था.

बता दें कि पद्मिनी ने राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रूपा के बचपन का किरदार निभाया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी उनका काम काफी पसंद किया गया था.



