माधुरी दीक्षित ने वैसे तो करियर में एक से एक बेहतरीन गाने दिए हैं. लेकिन उनका एक गाना ऐसा है जो हर बार अंताक्षरी में लोगों ने खूब गाया है. ‘म’ से शुरू होने वाले इस गाने में वह पीले रंग के सूट में प्यारा सा डांस करती नजर आती हैं. सिर्फ अंताक्षरी ही नहीं, बल्कि शादी ब्याह के फंक्शन में भी लड़कियां इस पर जरूर ठुमकती हैं. ये है हम आपके हैं कौन फिल्म का गाना ‘माई नी माई मुंडेर पे तेरी’, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था. इस गाने के बोल हो या फीलिंग सबकुछ इतना प्यारा है कि लोग इसे आज भी जरूर गुनगुनाते हैं. तभी तो सालों बाद भी ये गाना सुपरहिट ही है. फिल्म में भी ये गाना तब आता है जब निशा (माधुरी) की बड़ी बहन की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.



