Last Updated:
Noida Airport News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच आसान बनाने के लिए 8 किलोमीटर लंबी नई सड़क तैयार की जा रही है. इससे हरियाणा, आगरा और दिल्ली से आने वाले यात्रियों को तेज और सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. अधिकारियों का कहना है कि यह काम 30 अक्टूबर से पहले पूरा हो जाएगा.
यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्टनोएडा : नोएडा एयरपोर्ट की शुरुआत का काउंटडाउन अब तेज हो गया है. सूत्रों के अनुसार इसी महीने 30 अक्टूबर को जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है. ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) और अन्य एजेंसियों की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़क और एक्सप्रेस-वे का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. जेवर एयरपोर्ट न केवल भारत का सबसे बड़ा बल्कि एशिया के शीर्ष हवाई अड्डों में से एक होगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एनएचएआई यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) को जोड़ने वाला इंटरचेंज बना रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट के लिए 8 किलोमीटर लंबी नई सड़क का निर्माण भी अंतिम चरण में है. यमुना एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है और दिल्ली-एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए यह एयरपोर्ट तक आसान और तेज रूट प्रदान करेगा. उम्मीद है कि नोएडा एयरपोर्ट पर यात्री सेवाएं उद्घाटन के लगभग 45 दिन बाद शुरू हो जाएंगी.
नोएडा एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर 32 किमी लंबे इंटरचेंज का निर्माण किया गया है. इस इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक 750 मीटर लंबी सड़क तैयार की गई है, जिससे आगरा से आने-जाने वाले लोगों की पहुंच काफी आसान हो जाएगी. इसके अलावा, हरियाणा के बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 31 किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इसी इंटरचेंज से जुड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से हरियाणा के लोगों को भी एयरपोर्ट तक पहुंचने में सुविधा होगी और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें



