Last Updated:
Top 10 Highest-Grossing Hindi Openings Of 2025: क्या ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1 ने ऋतिक रोशन, आमिर खान, अक्षय कुमार, विक्की कौशल और अजय देवगन जैसी सुपरस्टार फिल्मों को पछाड़ दिया है? आइए जानते हैं…

ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 60 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. हिंदी वर्जन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

सिर्फ हिंदी बेल्ट की बात करें तो शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19-21 करोड़ रुपये की कमाई की. नाइट शोज को छोड़कर हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी लगभग 28.78% रही.

गौरतलब है कि कांतारा (2022) ने मात्र 1.27 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं कांतारा: चैप्टर 1 ने 1400% से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रीक्वल कितने दिनों में 81.1 करोड़ की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ता है.

वॉर 2: ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर स्टारर ने अपने शुरुआती दिन में कुल 52.5 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह अब तक नंबर वन पर काबिज थी. लेकिन कांतारा ने ये पोजिशन अब वॉर 2 से ली ली.

विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे दमदार और अच्छी फिल्म मानी जाने वाली छावा ने रिलीज के पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था.

सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ ने पहले दिन लगभग 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की.

मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन लगभग 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की.

सिर्फ दो दिनों के अंदर फिल्म का बजट निकालने वाली फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन 22 करोड़ की कमाई की थी. इस रोमांटिक फिल्म के साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये डेब्यू फिल्म है.

‘कंतारा: चैप्टर 1’ (हिंदी) को लेकर अनुमान है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन लगभग 19-21 करोड़ रुपये की कमाई की है.

अजय देवगन की फिल्म ने ‘रेड 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 19.71 करोड़ रुपये की कमाई की.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन लगभग 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ ने शुरुआती दिन में लगभग 12.5 करोड़ रुपये कमाए.



