
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के जिला संचालन समिति की बैठक किये, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत लम्बित 26 प्रकरणों पर चर्चा की गयी। 26 प्रकरणों में 01 प्रकरण 304 बी० दहेज हत्या का था, व 01 प्रकरण 306ए एवं शेष 24 प्रकरण पोक्सो से संबंधित थे। समिति द्वारा 26 पोक्सो के प्रकरणो में से 05 प्रकरण व 01 प्रकरण 304 बी० दहेज हत्या के प्रकरण में क्षतिपूर्ति भुगतान किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी एवं 01 प्रकरण 326ए में नोडल पुलिस अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में शासनादेश के अनुसार पुनः अध्यनन करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्तर पर वर्तमान समय में 56 प्रकरण लम्बित प्रदर्शित हो रहे है, जिसमें नोडल चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 35 प्रकरणों में मेडिकल नहीं हुआ है। जिस कारण मेडिकल पोर्टल पर मेडिकल अपलोड नहीं हो पा रहा है एवं 15 प्रकरण मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में दर्ज है। उन्होंने निर्देशित किया गया कि पुलिस विभाग से समवन्य स्थापित कर नोडल चिकित्साधिकारी के पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों में मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें। निर्देशित किया गया कि पूर्व के लम्बित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, साथ ही नवीन प्राप्त प्रकरणों का भी ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, नोडल मेडिकल डा० सुमन जायसवाल सहित कार्मिकगण उपस्थित रहें।


