Last Updated:
Paris Olympics कांस्य पदक विजेता Aman Sehrawat को World Wrestling Championships में वजन सीमा पार करने पर WFI ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, कोचों से भी जवाब मांगा गया है.
डब्ल्यूएफआई ने अमन और फ्रीस्टाइल कोच को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कियानई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार पहलवान अमन सेहरावत की मुश्किलें बढ़ रही हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने उनको विश्व चैंपियनशिप में वजन सीमा पर खरा नहीं उतर पाने को लेकर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया. अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती 57 किलोग्राम स्पर्धा में पदक के प्रबल दावेदारों में से एक थे. प्रतियोगिता के दिन उनका वजन तय सीमा से 1.7 किलोग्राम अधिक था. इसकी वजह से अमन को टूर्नामेंट में निराशा मिली और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
डब्ल्यूएफआई ने कहा कि जाग्रेब में चार कोच थे लेकिन वे वेट मैनेजमेंट पर नजर नहीं रख सके. अमन के साथ ही उनके कोच को भी इसके मद्देनजर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है. डब्ल्यूएफआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह स्वीकार्य नहीं है. हमें इसके पीछे के कारणों का पता लगाना होगा. दो महीने से भी कम समय में हमारे दो अच्छे पहलवानों को अयोग्य घोषित कर दिया गया. हमें इसकी जांच करनी होगी, इसलिए हमने अमन को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है.’
“We have served a show-cause notice to Paris Olympics bronze medallist Aman Sehrawat for being overweight at the World Wrestling Championships. The same notice has also been issued to the support staff assisting him in Zagreb. They must reply by September 29. We will hear their… pic.twitter.com/3HEgfyECWn


