Last Updated:
Noida News: नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड, जंगल ट्रेल पार्क और टाइम्स स्क्वायर जैसी करीब 8,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन शासन से अनुमति न मिलने के कारण ये योजनाएं एक बार फिर अक्टूबर तक टाल दी गई हैं. शहरवासी वर्षों से इन प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं, जो अब नोएडा की यातायात व्यवस्था और शहरी स्वरूप को नया रूप देने वाले हैं.

पहले से ही तीन साल देरी से बना यह प्रोजेक्ट
जानकारी के मुताबिक, भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) मार्ग पूरी तरह बनकर तैयार है. नीचे उतरने के लिए दो लूप और एलिवेटेड के नीचे डिवाइडर का काम बाकी है, जिस पर काम चल रहा है. यह परियोजना पहले ही करीब तीन साल की देरी झेल चुकी है और अब लोग इसके खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसके अलावा, गंगाजल आपूर्ति पाइपलाइन परियोजना, जो सेक्टर-128 से 137 तक फैली है, पूरी तरह से तैयार है. वहीं, सेक्टर-18 में स्थित नोएडा टाइम्स स्क्वायर समेत लगभग 800 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन होना बाकी है. शासन ने नोएडा प्राधिकरण से सभी तैयार परियोजनाओं की सूची मांगी है, लेकिन फिलहाल इस महीने किसी भी उद्घाटन कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भी मौजूदगी तय है. सीएम योगी के 24 सितंबर को ही ग्रेटर नोएडा पहुंचने की संभावना है. शो का आयोजन 29 सितंबर तक चलेगा. प्रशासनिक स्तर पर यह उम्मीद थी कि पीएम और सीएम की मौजूदगी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन हो जाएगा. लेकिन, शुक्रवार को जिले में हुई समीक्षा बैठक में सीएम योगी और उनकी टीम ने इस पर सहमति नहीं दी. इस कारण, ये सभी परियोजनाएं अब अक्टूबर तक टल गईं हैं।
शहर की पहचान बनेंगे ये प्रोजेक्ट
भंगेल एलिवेटेड रोड और जंगल ट्रेल पार्क नोएडा की यातायात व्यवस्था और शहरी सौंदर्य को सुधारने की दृष्टि से अहम माने जा रहे हैं. वहीं, नोएडा टाइम्स स्क्वायर भी शहर के कमर्शियल और टूरिज्म सेक्टर को एक नई पहचान देगा. अब शहरवासियों को अक्टूबर का इंतजार है, जब शासन की अनुमति के बाद इनका उद्घाटन किया जाएगा.

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें



