Last Updated:
सिंगर और कंपोजर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर की पत्नी गरिमा गर्ग अंतिम विदाई देते हुए रोती नजर आ रही हैं.
जुबीन गर्ग की पत्नी का इमोशनल कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल.नई दिल्ली. फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के निधन ने हर किसी को गहरे सदमे में डाल दिया है. रविवार यानी 21 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा. अंतिम संस्कार से पहले पूरा शहर और उनके परिवारजन अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. यह भावुक क्षण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लाखों की संख्या में फैंस गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरुसजाई स्टेडियम) में जुबीन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए. इस बीच सिंगर की पत्नी पत्नी गरिमा गर्ग का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को कांच के कॉफिन में रखा गया है और गरिमा बार-बार उस पर अपने हाथ रखकर फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही हैं. एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दिवंगत सिंगर के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान लाया गया, ताकि परिवार और करीबी रिश्तेदार उन्हें अंतिम विदाई दे सकें.
#WATCH | Assam: Wife of singer Zubeen Garg, film producer Garima Saikia Garg pays a tearful tribute to her husband, at their residence in Guwahati. pic.twitter.com/aprGvhJUkE



