
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।जुगैल थाना क्षेत्र में एक ममता को शर्मसार करने वाली हृदय विदारक घटना ने सभी को अचंभित कर दिया। हर कोई महिला को कोसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल एक सफेद रंग की बोलेरो से कुछ लोग सवार होकर आए और चौरा स्थित बन्द पड़े बालू साइड के रास्ते के निकट बोलेरो वाहन को खड़ा किया और नवजात शिशु का पैदा होने का इंतजार करते दिखे जब प्रसूता ने नवजात शिशु को जन्म दिया।तो वैसे ही बोलेरो से एक महिला उतरी और नवजात शिशु की नली को महिला से अलग कर नवजात शिशु को ले जाकर खेत में मिट्टी से ढक दिया और तुरंत चोपन की तरफ बोलेरो लेकर फरार हो गए वाहन सवार। पहले तो लोग कुछ नहीं समझ पाए, लेकिन चरवाहे ने पास जाकर देखा तो हक्का बक्का रह गया। वही घटना के बाद मौके पर मौजूद दीपू यादव ने बताया एक बोलेरों आई जिसमे महिला और पुरुष मौजूद थे।बोलेरो खड़ा कर महिला जल्दबाजी में नवजात बच्चे को मिट्टी से ढक कर चली गई। जब तक हम लोग आते वह सब वाहन सहित फरार हो गए। घटना के बाद काफी लोग जुट गए। देखा गया तो नवजात जिंदा था, लेकिन आधे घंटे बाद मृत हो गया। बोलेरो सवार कौन थे इसकी जानकारी नहीं हो पाई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी तफ्तीश करने के बाद नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।


