मऊ: यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और बेरोजगार हैं तथा रोजगार की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है. मऊ के सहादतपुरा में 23 सितंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कंपनियों में सीधी भर्तियां की जाएंगी. सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा, मऊ के परिसर में आयोजित इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को 11,400 से लेकर 35,000 तक का मासिक वेतन मिल सकता है.
भर्ती करने वाली प्रमुख कंपनियां और पद
विजन इंडिया (MRF Ltd.)- चेन्नई
पद: अप्रेंटिसशिप ट्रेनी
योग्यता: हाईस्कूल / इंटर / आईटीआई
वेतन: 15,600 -16,150
स्थान: चेन्नई
पद: अप्रेंटिसशिप ट्रेनी
योग्यता: हाईस्कूल / इंटर / आईटीआई
वेतन: 15,600 -16,150
स्थान: चेन्नई
आदित्य बिड़ला (हिंडाल्को लिमिटेड) – रेनुकूट, सोनभद्र
पद: अप्रेंटिसशिप ट्रेनी
योग्यता: आईटीआई – फिटर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि
वेतन: 12,500
स्थान: रेनुकूट
गतिमान एग्रो फॉरेस्ट्री प्रा. लि. – पूर्वांचल क्षेत्र
पद: सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, ग्रुप लीडर
योग्यता: हाईस्कूल / इंटर
वेतन: 10,500 – 20,500
स्थान: आजमगढ़, खलीलाबाद, गोरखपुर
पद: सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, ग्रुप लीडर
योग्यता: हाईस्कूल / इंटर
वेतन: 10,500 – 20,500
स्थान: आजमगढ़, खलीलाबाद, गोरखपुर
SBI लाइफ इंश्योरेंस – मऊ
पद: बीमा सलाहकार
योग्यता: हाईस्कूल / इंटर / स्नातक
वेतन: 15,000 – 35,000
स्थान: मऊ
डिक्शन प्रा. लि. – नोएडा
पद: ऑपरेटर
योग्यता: हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक
वेतन: 11,401 – 15,200
स्थान: नोएडा
पद: ऑपरेटर
योग्यता: हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक
वेतन: 11,401 – 15,200
स्थान: नोएडा
पंजीकरण और चयन प्रक्रिया:
सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. केवल पंजीकृत उम्मीदवारों को ही कैंपस चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति मिलेगी. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो इस रोजगार मेले में भाग लेकर न सिर्फ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अपने करियर की नई शुरुआत भी कर सकते हैं. इस अवसर को हाथ से न जाने दें.
सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. केवल पंजीकृत उम्मीदवारों को ही कैंपस चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति मिलेगी. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो इस रोजगार मेले में भाग लेकर न सिर्फ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अपने करियर की नई शुरुआत भी कर सकते हैं. इस अवसर को हाथ से न जाने दें.


