Bijnor News: बाढ़ की बढ़ी आशंका
पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बिजनौर जिले में मालन नदी का जल स्तर अचानक से बढ़ने लगा है. कुछ दिनों पहले ही सिंचाई विभाग ने बल्लियां और बालू के बोरो से तटबंध को बचाया था. लेकिन, तेज पानी के बहाव में तटबंध फिर से क्षतिग्रस्त हो गया. लकड़ी की बल्लियां भी तेज बहाव पानी में बह गई. तटबंध क्षतिग्रस्त होने से गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की पहल से चार दशक से लंबित मुकदमे का निपटारा हुआ. मसीहुद्दीन बनाम माफिया खातून नामक यह चकबंदी मामला 40 साल से न्यायालय में लंबित था. पीड़ित रामसेवक ने जून माह में जनता दर्शन में डीएम से न्याय की गुहार लगाई थी. डीएम के निर्देश पर मुकदमे का निस्तारण कर पीड़ित को राहत मिली. रामसेवक ने 40 साल बाद न्याय मिलने पर डीएम का आभार व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि समयबद्ध व पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे जिले के लाखों वादकारियों को उम्मीद जगी है.
लखनऊ में सरकारी प्रोजेक्ट में गबन का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में 5.74 करोड़ रुपए के गबन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ईओडब्ल्यू ने पटना से व्यापारी हर्ष अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. मामला 2011 का है, जब लखीमपुर खीरी बाढ़ खंड शारदानगर में बाढ़ निरोधक कार्यों के लिए घटिया क्वालिटी के जीईओ टेक्सटाइल बैग की सप्लाई की गई थी. यह सप्लाई हर्ष अग्रवाल की फर्म दुधवा फूड इंडिया और दो अन्य कंपनियों को केंद्र सरकार की सहायता से दिए गए ठेके के तहत करनी थी. मामले में एलाइंस कंस्ट्रक्शन के सैफ़ जहीर और अबरार अहमद के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.
आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

आजम खान.
‘तुम पास आये, यूं मुस्कुराये…’, बॉलीवुड गाने गाकर सोशल मीडिया पर छा गए नाइजीरियन छात्र
सीतापुर में चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
16 IPS अधिकारियों के तबादले
Bareilly News: दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी की न्यूज 18 से खास बातचीत
यूपी के गाजियाबाद में हाल ही में हुए एक हाई-प्रोफाइल एनकाउंटर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने न्यूज 18 से विशेष बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने पहली बार अपने और परिवार के ऊपर मंडराते खतरे, पुलिस की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की. यह भी देखें….
हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार युवक ने स्कूल जा रही एक छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा के परिजनों ने तुरंत उसका पीछा किया, जिससे युवक डरकर छात्रा को छोड़कर भाग गया. छात्रा के पिता ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया है कि आरोपी युवक आय दिन छात्रा और उसके परिजनों को जान-माल की धमकी भी देता था. घटना से आक्रोशित छात्रा और उसके पिता ने एसपी से शिकायत कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज का माहौल अखाड़ा बन गया. एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्र को बेल्टों, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिसके बाद पीड़ित छात्र के दोस्तों ने भी पलटवार करते हुए हमलावर गुट के छात्रों को पीटा. इस हिंसक झगड़े में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान किया है.
घटना सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, साथ ही कॉलेज प्रशासन से भी रिपोर्ट तलब की गई है।
यूपी के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. जिले में अगले महीने तक सर्कल रेट बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे घर और दुकान खरीदना महंगा हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार, सर्कल रेट में 15% से लेकर 40% तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है. वेव सिटी जैसे विकसित इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जहां 40% तक रेट बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, दुकानों के निर्माण की दर पहली बार बढ़ाई गई है, जो अब 20,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.
बरेली में दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए परिवार की सुरक्षा पर संतोष व्यक्त किया.

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़, लुटेरे को लगी गोली
प्रतापगढ़ में बीते 16 सितंबर को हुई एक लूट के मामले में पुलिस और लुटेरे के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में लुटेरे मान सिंह के पैर में गोली लगी. घायल लुटेरे को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से लूट के 2200 रुपए और बाइक बरामद कर ली है. लुटेरा एक व्यक्ति से नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो रहा था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. यह मुठभेड़ दिलीपपुर थाना के शिवसत गांव के पास हुई.


