Last Updated:
Bigg Boss House?: बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट्स आम आदमी जा सकता है. यह मेकर्स पर निर्भर करता है. बिग बॉस 10 में इसकी सेलिब्रिटी और कॉमनर्स की थीम रखी गई थी, जिसमें कई कॉमन लोग शामिल हुए थे. वहीं, इस साल आ रहे ‘बिग बॉस 9’ तेलुगु में कई कॉमन कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं.
बिग बॉस में कॉमन आदमी भी ले सकता है हिस्सा.मुंबई. Can Regular people visit Bigg Boss House?: रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन चल रहा है. टीवी-बॉलीवुड कलाकारों से लेकर कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं. मेकर्स ने तीन साल पहले मेकर्स ‘बिग बॉस ओटीटी’ भी शुरू किया, जिसमें ज्यादातर व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए. ऐसे में कई कॉमन लोग भी सोचते हैं कि क्या वे बिग बॉस हाउस में जा सकते हैं. बतौर कंटेस्टेंट्स या फिर ऐसे ही देखने के लिए? अगर शो में पार्टिसिपेट कर सकते हैं, तो उसके लिए क्या नियम और शर्ते हैं.
बिग बॉस 10 एक ऐसा सीजन था, जिसकी थीम कॉमनर्स वर्सेज सेलिब्रिटी रखी गई थी. इस सीजन के विनर मनवीर गुर्जर थे. वह एक किसान के बेटे थे. थीम के मुताबिक, 10वें सीजन में नितिभा कौल, लोकेश शर्मा, आकांक्षा शर्मा समेत कई आम लोग थे. इन सभी ने ऑडिशन के जरिए इस शो में बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया था.
‘बिग बॉस तेलुगु 9’ में कॉमन लोगों की एंट्री
इसके बाद, मेकर्स ने कॉमनर्स को एंट्री नहीं दी. इसके बाद बिग बॉस में चर्चा में रहने वाले लोगों और टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स को ही शामिल किया गया. हालांकि, 14 सितंबर से ऑन एयर हुए ‘बिग बॉस 9 तेलुगू’ में कई कॉमनर्स को एंट्री मिली है. बिग बॉस तेलुगू को नागार्जुन होस्ट करते हैं. बिग बॉस तेलुगू 9 का जब प्रोमो आया था, तब कॉमन लोगों को भी पार्टिसिपेशन के लिए इन्वाइट किया गया.
View this post on Instagram



