Last Updated:
विनोद खन्ना ने कई फिल्मों में तगड़े इंटीमेट सीन दिए हैं. कई बार तो वह एक्ट्रेस के साथ बेकाबू भी हो गए. मगर सच्चाई ये है कि वह अपनी को-स्टार को काफी सहज महसूस करवाते थे. चलिए बताते हैं एक किस्सा.

वैसे तो विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरस्टार हीरोइनों के साथ काम किया है. वो बेशक श्रीदेवी हो या माधुरी दीक्षित. सबके साथ ही उनकी एक से एक हिट आई. मगर क्या आप जानते हैं उस खूबसूरत बाला के बारे में, जिनके साथ विनोद खन्ना ने 7-8 फिल्मों में काम किया.

जी हां, हम बात कर रहे हैं शबाना आजमी और विनोद खन्ना की जोड़ी के बारे में. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने 7-8 फिल्मों में रोमांस किया. ज्यादातर फिल्में इस जोड़ी की हिट रही हैं. कानून की पुकार, लहू के दो रंग, परवरिश, मुकद्दर का बादशाह, शक, अमर अकबर एंथनी से लेकर जलियांवाला बाग जैसी फिल्मों में विनोद खन्ना और शबाना आजमी ने साथ में काम किया था.

एक बार तो शबाना आजमी ने विनोद खन्ना को लेकर बातचीत में बताया था कि कैसे एक्टर ने उनकी इंटीमेट सीन में मदद की थी. वह पहले उस सीन को करने से ना-नुकुर कर रही थीं. लेकिन उन्हें मुसीबत से एक्टर ने बखूबी तरीके से निकाला था.

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने शक फिल्म को याद करते हुए एक किस्सा बताया था. शक फिल्म में विनोद खन्ना और शबाना एक दूसरे के अपोजिट थे. दोनों का एक इंटीमेट सीन भी था जिसे लेकर वह काफी स्ट्रेस में थीं और वह उस बोल्ड सीन को करने से मना करना चाहती थीं.

शबाना आजमी ने इंटरव्यू में कहा, ‘ मुझे आज भी याद है कि अरुण और विकास (फिल्ममेकर) उस फिल्म को को-डायरेक्ट कर रहे थे. दोनों एक इंटीमेट सीन फिल्माना चाहते थे. मैं बहुत ही भद्दा और शर्म से पानी पानी हो रही थी. तब विनोद खन्ना आए और मुझे उस स्थिति में बचाया था.’

शबाना आजमी ने बताया कि कैसे विनोद खन्ना ने उन्हें इंटीमेट सीन में सहज महसूस करवाया था. उन्होंने कहा, “जब हमने रिहर्सल शुरू की तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर डायरेक्टर्स से पूछा, अगर मैं इसे इस तरह से पकड़ूं तो क्या कोई दिक्कत है. कैमरे से मिस तो नहीं होगा? क्या इसे थोड़ा ऊपर पकड़ना बेहतर रहेगा?’

शबाना ने आगे कहा, ‘तभी मुझे महसूस हुआ कि ‘ओह, ये तो पूरी तरह तकनीकी चीज है, इसमें शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं. बस क्या मैंने एक लंबी सांस ली. मैं हमेशा हमेशा उनकी आभारी रहूंगी.’

इसी इंटरव्यू में शबाना आजमी ने बताया था कि विनोद खन्ना की वजह से ही उन्हें अमर अकबर एंथनी में रोल मिला था.

दरअसल पहले नीतू सिंह, परवीन बॉबी ही फिल्म का हिस्सा थीं. जो ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के अपोजिट थीं. फिर विनोद खन्ना ने जिद की कि उन्हें भी लीडिंग लेडी चाहिए. तब शबाना आजमी की एंट्री हुई थी.



