Last Updated:
Sarvesh Anil Kushare ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप ऊंची कूद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रचा, जबकि Gulveer Singh 10,000 मीटर में 16वें स्थान पर रहे.
सर्वेश अनिल कुशारे ने रचा इतिहासवर्ल्ड रैंकिंग कोटा से 36 प्रतिस्पर्धी एथलीटों में 34वें स्थान पर रहते हुए इस प्रतियोगिता में जगह बनाने वाले 30 साल के कुशारे क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे. उन्होंने 2.25 मीटर की छलांग लगाई, वह दोनों ग्रुप की समग्र रैंकिंग में संयुक्त नौवें स्थान पर रहे. 2.30 मीटर के क्वालीफाइंग मानक या कम से कम सर्वश्रेष्ठ 12 में जगह बनाने वाले एथलीट मंगलवार को होने वाले अंतिम दौर में पहुंच गए.
🔥🇮🇳 SARVESH KUSHARE SCRIPTS HISTORY!
India’s Sarvesh Anil Kushare has become the FIRST Indian High Jumper ever to qualify for a World Athletics Championships Final 💥


