
ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-5.0” के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट आरक्षियों ने निम्नलिखित गतिविधियाँ संचालित कीं:
*चौपाल का आयोजन-*
जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट आरक्षियों ने थाना क्षेत्र के एक गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं युवतियों से संवाद स्थापित किया गया। घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और कानून संबंधी जानकारी प्रदान की गई ।
*पीड़िताओं से संवाद-*
महिला अपराध से सम्बन्धित 06 पीड़ित महिलाओं से व्यक्तिगत भेंट कर उनकी काउन्सलिंग की गईं और उन्हें विधिसम्मत सहायता उपलब्ध कराई गई । संबंधित थानों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
*बीट सूचना संप्रेषण-*
गांव की महिलाओं से वार्ता कर वहां पर हो रही अवैध गतिविधियां जैसे अवैध शराब, गाँजा, चरस व अन्य मादक पदार्थो के बारे में जानकारी ली गयी । स्थानीय नागरिकों को पुलिस बीट नंबर, संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर, तथा महिला हेल्पलाइन (112, 1090, 1098) की जानकारी वितरित की गई।
*जन-जागरूकता कार्यक्रम-*
विद्यालयों, कॉलेजों एवं सामुदायिक केंद्रों में छात्राओं एवं महिलाओं को गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा, हेल्पलाइन का उपयोग एवं महिला अधिकारों पर विशेष जानकारी दी गई।
*एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्रवाई-*
महिला बीट आरक्षियों एवं पुलिस टीम द्वारा कुल 55 स्थानों पर चेकिंग की गई । 273 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर 199 व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई ।
*महत्वपूर्ण अपीलः-*
सोनभद्र पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।
* महिला हेल्प लाइनः1090
* आपात कालीन सहायताः112
* बाल संरक्षण हेल्पलाइः109
8

