
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर 1 सितम्बर 2025 को जनपद के सभी विद्यालयों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रार्थना सभा में लाखों शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों ने एक साथ खड़े होकर पाँच संकल्प लिए। संकल्पों में विद्यालय को स्वच्छ अनुशासित और प्रेरणास्पद बनाए रखना, संसाधनों को राष्ट्रधन मानकर उनका संरक्षण करना, भेदभावरहित वातावरण बनाना, शिक्षा को केवल ज्ञान नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और समाज सेवा का साधन मानना तथा विद्यालय को संस्कार व समर्पण का तीर्थ मानकर उसका गौरव बढ़ाने की प्रतिज्ञा शामिल रही मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स, जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, महामंत्री इन्दूप्रकाश सिंह सहित पदाधिकारियों ने विभिन्न ब्लॉकों में शपथ दिलाई। संगठन मंत्री गणेश पाण्डेय ने विद्यालय को भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला बताया, जबकि जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय ने कहा कि महान विभूतियों की सफलता की जड़ें उनके विद्यालय के संस्कारों में निहित हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल आयोजन नहीं, बल्कि शिक्षा उन्नयन और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सृजनात्मक आंदोलन है।

