UP Assembly News: ‘मंत्री जी का माइक बंद कर दीजिए’, सतीश महाना का सख्त आदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा में जब पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा हंगामा चल रहा था, उस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद लगातार बोलते जा रहे थे. उनकी टिप्पणी पहले ही विवादों में आ चुकी थी, लेकिन वे नहीं रुके. स्थिति को संभालने के लिए स्पीकर सतीश महाना खुद हस्तक्षेप करने पहुंचे और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, ‘मंत्री जी का माइक बंद कर दीजिए’. उनके इस आदेश के बाद सदन में कुछ देर के लिए शांति बनी, लेकिन माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में फूलन देवी को लेकर दिए गए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि बिना सबूत के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. संजय निषाद बड़े नेता हैं, उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. फूलन देवी को किसने मारा, यह सबको पता है. केस चला, फैसला हुआ और आरोपी जेल भी गया.”
UP Assembly News: संजय निषाद के बयान पर भड़का विपक्ष, सदन में हंगामा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में उस वक्त हंगामा मच गया जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘ये फूलन देवी के हत्यारे हैं’. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने आपत्ति जताते हुए मांग की कि इस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि सभी को सच पता है, पूरा मामला अदालत में चला और इसका फैसला भी हो चुका है. विपक्ष के विरोध के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक सदन छोड़ दिया. फिलहाल उनकी अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही जारी है.
UP Assembly News: सदन में केवल भाजपा और सहयोगी सदस्य मौजूद, सपा ने किया वॉकआउट
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भाजपा के उमेश द्विवेदी ने नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पर तीखी टिप्पणी की, जिससे सपा और भाजपा सदस्यों के बीच नोंक-झोंक हुई. विवाद बढ़ने पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वॉकआउट किया. फिलहाल, सदन में केवल भाजपा और उसके सहयोगी सदस्य ही मौजूद हैं, जिससे विपक्ष की गैरमौजूदगी साफ नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में लोकदल के विधायक राजपाल बालियान ने योगी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने विजन 2047 को सरकार का सराहनीय कदम बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश देश की जनसंख्या और जरूरतों के अनुरूप तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. बालियान ने प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं में समावेशी दृष्टिकोण और प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि जैसी उपलब्धियों को सराहा. उनका मानना है कि ये उपलब्धियां प्रदेश की प्रगति और विकास का साफ प्रमाण हैं.
UP Assembly News: ‘योगी सरकार को विजन नहीं, रीजन डॉक्यूमेंट पेश करना चाहिए’, अखिलेश यादव का आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर चल रही चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को अपना विजन डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि रीजन डॉक्यूमेंट पेश करना चाहिए, जिसमें बताया जाए कि नौ सालों में उन्होंने अपने कितने वादे पूरे किए. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और बेईमानी में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उनका कहना है कि कानून व्यवस्था, बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के सभी क्षेत्रों में सरकार फेल रही है, वहीं महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मामले में नए रिकॉर्ड बने हैं.
UP Assembly News: पंकज सिंह का सुझाव, ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन सेक्टर’ की ओर बढ़े यूपी
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक पंकज सिंह ने राज्य के विकास मॉडल को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक नया सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जैसे “वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट” (ODOP) नीति ने प्रदेश को वैश्विक पहचान दिलाई है, उसी तरह अब “वन डिस्ट्रिक्ट, वन सेक्टर” की अवधारणा अपनाई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश अब एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जहां अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है और राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. पंकज सिंह ने ज़ोर दिया कि अगर हर ज़िला अपनी अलग विकास दिशा तय करे, तो प्रदेश में व्यापक बदलाव संभव है.
योगी सरकार ने सदन के पटल पर श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025 रखा. अध्यादेश के ड्राफ्ट में मंदिर की परंपरा को सुरक्षित रखने, प्रबंधन सशक्त करने और आधुनिक सुविधाओं को लेकर किए गए प्रावधान. 18 सदस्यीय न्यासी बोर्ड करेगा मंदिर का संचालन, वित्तीय पारदर्शिता और तीर्थयात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं पर होगा जोर. अध्यादेश के अनुसार, 20 लाख तक लेन-देन का न्यास को होगा स्वतंत्र अधिकार. इससे अधिक लेन-देन पर राज्य सरकार की लेनी होगी अनुमति. अध्यादेश में सरकार ने स्पष्ट किया कि मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं में नहीं होगा कोई भी हस्तक्षेप.
UP Assembly News: एके शर्मा पर सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह का हमला
सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विकसित भारत, विकसित यूपी सभी को अपने मातृ भूमि से प्रेम न हो. सपना देखना बुरी बात नहीं है. वर्तमान से ही भविष्य तय होता है. हमारे ऊर्जा मंत्री पढ़े–लिखे हैं. आईएएस रहे हैं, लेकिन वह एक ही साल जिलाधिकारी रहे. एक साल में ही वहां से 7 विधायक मुख्यमंत्री से जाकर मिले. उनसे बोले कि इनको जिला से हटाकर अपने यहां बुला लीजिए. इनके रहते हुए जिले का विकास नहीं होगा. वहां से पीएमओ चले गए. वहां से पेट नहीं भरा तो हमारे ऊपर ठेल दिए गए। मोंटेकार्लो कपड़ा बनाती है. उसे गाजीपुर की बिजली व्यवस्था का ठेका दे दिया गया. इस देश में पांच ही कंपनी मीटर बनाती है. लेकिन अब तक तय नहीं कर पाए कि किसका मीटर लगाए.
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में व्यवस्था बदहाल वाले शिवपाल के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में स्कूल को तबेला बनाकर रख दिया था.
UP Assembly Live: शिवपाल यादव ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोला हमला
शिवपाल यादव ने कहा कि 2047 का सपना ऐसे ही है, जैसे ये सरकार आज के बेरोजगारों से कह रही है कि तुम्हारे पोते–पोती काे नौकरी मिलेगी, तुम सिर्फ आशा रखो. आज लाखों नौजवान नौकरी के इंतजार में हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुका है. आपने देखा होगा एक अस्पताल में कुत्ता लेटा हुआ था। गांव के स्वास्थ्य केंद्र ताले में हैं. डॉक्टर नहीं है. दवा नहीं है. अपराध में यूपी देश में नंबर तीन में है. सपा में अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती थी. आज जनता भगवान भरोसे है. आज स्कूल में शिक्षक नहीं, किताबें नहीं, ड्रेस तक नहीं है. आधे स्कूल में बिजली ही नहीं है. फर्नीचर नहीं है. 2047 में वहां स्मार्ट क्लास रूम कैसे लागू कर पाएंगे.
विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर जो 24 घंटे चर्चा का समय दिया गया है. वो कम है. पूर्व में भी विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था. उस पर भी चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष ने बीजेपी के संकल्प पत्र 2017 और 2022 का हिसाब मांगा.
UP Assembly News: सुरेश खन्ना ने शुरू की विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा
विजन डाक्यूमेंट्स पर सुरेश खन्ना ने की चर्चा की शुरुआत की. इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि 8 वर्षों में लगातार काम करने का नतीजा है कि यूपी बीमारू राज्य होता था अब प्रोग्रेसिव राज्य की तरफ आगे बढ़ रहा है.
हम इस सदन में सीएम योगी को धन्यवाद देते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित राष्ट्र बनेगा, जब राज्य विकसित होने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाएंगे. इसलिए इसका प्रारंभ चर्चा के साथ किया जा रहा है. हम नीति आयोग, विशेषज्ञों एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से 2047 के विकसित उत्तर प्रदेश के दृष्टि-पत्र को मूर्तरूप देंगे, जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक कार्य योजना की तरह प्रदेश का मार्गदर्शन करेगा.
UP Assembly Live: सपा विधायक अतुल प्रधान का अलग विरोध
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आज अलग गेट अप में नजर आए. उन्होंने हाथों में तीन कलर की होर्डिंग लेकर विधानसभा में प्रवेश किया. उन होर्डिंग में SIR का विरोध लिखा था. न्यूज़ 18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि SIR इसके बाद पश्चिम बंगाल में आएगा. उसके बाद उत्तर प्रदेश में आएगा. उत्तर प्रदेश में वोटों की चोरी नहीं होने दी जाएगी.
#WATCH | लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं…यह सरकार सड़कें भी ठीक नहीं कर पाई, सिंचाई की व्यवस्था, बाढ़ की व्यवस्था ठीक नहीं कर पाई…यह कुछ काम नहीं करते। ये बेरोजगारी भी खत्म नहीं कर पाए…” pic.twitter.com/twYg9tn9kq


