
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में आज दिनांक 13.08.2025 को थाना ओबरा पुलिस ने मु0नं0-1235/2011 धारा 323, 325, 506 भादवि से सम्बन्धित सम्बन्धित 03 नफर वारण्टियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1-चन्द्रभान सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 59 वर्ष।
2- दारा सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष।
3- बलवीर पुत्र स्व0 गंगा सिंह निवासी ग्राम खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 52 वर्ष।
*अभियुक्त चन्द्रभान सिंह का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0-209/2011 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2-मु0अ0सं0-243/2011 धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*अभियुक्त दारा सिंह का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0स0-209/2011 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2- मु0अ0सं0-241/2011 धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*अभियुक्त बलवीर का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0स0-209/2011 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2- मु0अ0सं0-240/2011 धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 राजेश दुबे, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2.का0 धर्मेन्द्र राजभर थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

