Last Updated:
कन्नड़ एक्ट्रेस ने बिना शादी के आईवीएफ ट्रीटमेंट से जुड़वा बच्चों की मां बनने का फैसला लिया. 40 साल की उम्र में गर्भवती हैं और परिवार ने उनका समर्थन किया.

कुछ फैसले जिंदगी में सबसे मुश्किल लेकिन जरूरी होते हैं. ऐसा ही एक फैसला साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ने लिया. जिन्होंने तय कर लिया था कि वह मां बनना चाहती हैं. उन्होंने मां के एहसास के लिए शादी को जरूरी नहीं माना.

ये कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ एक्ट्रेस भावना रमन्ना हैं जिनका असली नाम नंदिनी रमन्ना हैं. उन्होंने 1996 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और फिर आज तक काम क रही हैं. उन्हें 1997 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘चंद्रमुखी प्रणक्षी’ से फेम मिला था.

भावना ने साउथ सुपरस्टार मोहन की तमिल फिल्म अनबुल्ला कधालुक्कू में एक लीड एक्ट्रेस के तौर काम किया.आगे चलकर उन्होंने प्रशांत की आई लव यू, अधुवीरा नाचा कधालू और अहा इथनाई अझुगु जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

एक्ट्रेस के साथ साथ भावना एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते और आज के समय में वह कर्नाटक की राजनीति में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं.

भावना रमन्ना ने 40 साल की उम्र में बड़ा फैसला लिया. उन्होंने मां बनने का तय किया. अब आप सोच रहे होंगे इसमें क्या बड़ी बात. बड़ी बात ये है कि उनकी शादी नहीं हुई. बिन शादी वह 40 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं.

आज भी हमारे समाज में ये एक टैबू है. किसी भी औरत का बिन शादी मां बनना लोग स्वीकार नहीं करते हैं. लेकिन भावना ने ने बिना शादी मां बनने और बच्चे पैदा करने का फैसला लिया. इसके लिए उन्होंने आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाया. अब वह जुड़वा बच्चों के साथ 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं.

भावना रमन्ना की शादी नही हुई है और इस वजह से शुरुआत में कोई भी डॉक्टर उनकी इच्छा पूरी करने के लिए आगे नहीं आया. लंबे संघर्ष के बाद, एक डॉक्टर आईवीएफ ट्रीटमेंट देने के लिए आगे आए. सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को शेयर करती हैं.

एक्ट्रेस भावना रमन्ना ने कहा, “यह एक नया चैप्टर है. मैं जुड़वा बच्चों के साथ 7 महीने की गर्भवती हूं. अपने 20 और 30 साल की उम्र में, मेरे मन में मां बनने का ख्याल नहीं आया लेकिन जब मैं 40 की हुई, तो इच्छा हुई. कई अस्पतालों ने इसे अस्वीकार कर दिया. कई कोशिशों के बाद, डॉ. सुषमा ने मेरी इच्छा को समझा. उनकी मदद से, मैं पहले प्रयास में ही गर्भवती हो गई.”

भावना ने अपनी फैमिली के रिएक्शन को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि इस फैसले में उनके पिता, भाई-बहन और परिवार के सभी सदस्य गर्व के साथ उनके साथ खड़े हैं. किसी ने भी उनके फैसले पर उंगली नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों के पिता भले ही न हों, लेकिन वे कला, संगीत, संस्कृति और निस्वार्थ प्रेम से भरे घर में बड़े होंगे.


