
कीचड़ में फिसलकर घायल हो रहे लोग
विंध्य/ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन /सोनभद्र ।थाना क्षेत्र के कचनरवा में पांडु नदी पर बन रहा पुलिया स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कचनरवा-केवाल मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है।पीडब्लूडी द्वारा कोन विकास खंड के कचनरवा में पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार ने पुलिया का निर्माण तो करा दिया है। लेकिन पुलिया के दोनों तरफ सड़क पर केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। वर्तमान में यह स्थान बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गया है।इस समस्या से पीपरखाड़, केवाल, गीधिया, भालुकूदर, केरवा आदि क्षेत्रों के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के निवासी इससे परेशान हैं।स्थानीय भाजपा नेता राकेश तिवारी ने निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ देने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। उन्होंने संबंधित विभाग से तत्काल आवागमन बहाल कराने की मांग की है।
इस मामले में संबंधित जूनियर इंजीनियर से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन नहीं लगा। ठेकेदार का कहना है कि खराब मौसम के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका है। मौसम साफ होते ही काम पूरा कर दिया जाएगा।ग्रामीण उमाशंकर जायसवाल, विषु, मनोज आदि ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द आवागमन बहाल कराने की मांग की है।


