
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
पिपरी पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण हेतु उपयोग किए जा रहे दो क्विंटल लहन को किया गया नष्ट।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पिपरी पुलिस टीम द्वारा अभियान के क्रम में पद्मिनी होटल के पीछे मलिन बस्ती में छापेमारी की गई। मौके पर अवैध शराब बनाने हेतु छिपाकर रखा गया लगभग दो क्विंटल लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नियमानुसार नष्ट किया गया। इस दौरान दो व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने हेतु पुलिस टीम द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान और अधिक सघन किया जाएगा।
*सोनभद्र पुलिस की जनता से अपील:-*
यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार की मादक पदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं तो कृपया तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

