
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाले जा रहे ताजिया जुलूस।
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ फोर्स मुस्तैद।
ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से निगरानी, कंट्रोल रूम से लाइव की जा रही मॉनिटरिंग।
जुलूस मार्गों पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन एवं प्वाइंटवार तैनाती।
सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग एवं अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क निगरानी।
स्थानीय शांति समितियों और जुलूस आयोजकों से सतत समन्वय।
मोहर्रम का पर्व सौहार्द, अनुशासन और सुरक्षा के माहौल में जारी है।
पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी से डटा हुआ है — जनपदवासी पूर्ण रूप से निश्चिंत रहें।
सोनभद्र। दिनांक-06.07.2025 को मोहर्रम पर्व के अवसर पर जनपद सोनभद्र में पारंपरिक ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ निकाले जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। फोर्स को जगह-जगह ब्रीफ किया जा रहा है, हर संवेदनशील स्थान पर अधिकारी तैनात हैं और पुलिस बल चौकस है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शांति भंग करने वाले तत्वों पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत फोर्स तैनात है, समस्त अधिकारीगण क्षेत्र में भ्रमणशील हैं, और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

