Last Updated:
Bhojpuri Cinema Star: सुनील छैला बिहारी का जन्म खगड़िया, बिहार में हुआ. उनका पहला वायरल गीत ‘लागल छे प्यार के बुखार’ था. उन्होंने अश्लीलता से दूरी बनाए रखी और सामाजिक मर्यादा को महत्व दिया. भोजपुरी के देसी गायकी के गुमनाम सितारों में एक हैं.

सुनील छैला बिहारी का जन्म बिहार के खगड़िया जिले में हुआ. लोक मंचों से शुरुआत कर उन्होंने भोजपुरी संगीत को गांव की मिट्टी से जोड़ दिया. उनका अंदाज पूरी तरह देसी और पारिवारिक रहा.

भोजपुरी का पहला वायरल गीत ‘लागल छे प्यार के बुखार’ था जो कि गाना सुनील छैला बिहारी के करियर का टर्निंग पॉइंट बना. इस गाने ने उन्हें गांव-गांव में मशहूर कर दिया और हर शादी-ब्याह में लोग इसे गाने लगे. आज भी हर समुदाय के शादी में इनके ही ज्यादा गीत बजते हैं.

आपको बता दें कि ‘सुखल फुटानी एल्बम’ आज भी यूट्यूब पर 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. यह गाना शादी में बजने वाले टॉप भोजपुरी गीतों में शामिल है.

सुनील ने ‘बेटी भईल परदेसी’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी गाने गाए. इन्होंने उदित नारायण और साधना सरगम के साथ उनका गाना ‘लगता कि प्यार हो गइल…’ लोगों को खूब पसंद आया. आगे इन्होंने आज के समय के सभी सुपर स्टार के साथ काम कर चुके हैं पर स्टारडम से पीछे रह गए.

भोजपुरी इंडस्ट्री में जब अश्लील गानों का दौर शुरू हुआ, तब सुनील छैला ने इससे दूरी बना ली. उनके गीतों में हमेशा सामाजिक मर्यादा और देसीपन बना रहा. इस जिले के बॉलीवुड के स्टार रहे आलोक नाथ भी कई बार इनकी तारीफ कर चुके हैं.

आज वो ना ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, ना मंचों पर. लेकिन आज के समय में भी मर्यादित कार्यक्रमों में निमंत्रण पत्र जाते हैं. इनके गाने का चार्ज सभी स्टार से कम है और अश्लीलता का विरोध करने की वजह से समाज में इन्हें पसंद किया जाता है. इनके गाने आज भी DJ से लेकर शादी के हर पंडाल में बजे जाते हैं लोग आज भी कहते हैं – “ऐसन आवाज़ फेर कहां?”



