
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
आम जनमानस को कराया गया सुरक्षा का एहसास।
सोनभद्र। दिनांक 05.07.2025 को आगामी त्यौहार मुहर्रम के अवसर पर शान्ति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मय पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल के साथ पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा बभनी अन्तर्गत फ्लैग मार्च/रूट मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले मस्जिदों/मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों तथा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया गया व सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, आम जनमानस एवं व्यापारियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा मुहर्रम को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस बल त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आम जनमानस की सुरक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

