
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
विशेष संचारी अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई चलाया जायेगा-जिलाधिकारी।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के सफल संचालन हेतु प्रथम अर्न्ततिभागीय बैठक किये, उन्होंने कहा कि विशेष संचारी अभियान जनपद में दिनांक 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक तथा दस्तक अभियान दिनांक 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा। संचारी अभियान के अर्न्तगत् समस्त विभागों द्वारा जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय तथा बुखार आने पर ’क्या करें क्या ना करें’ तथा एक्यूट डाईरियल डिजीजेज (दस्त रोग) से बचने के उपाय का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा तथा दस्तक अभियान के दौरान आशा, ऑगनबाड़ियों के द्वारा गृह भ्रमण कर बुखार, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, आई०एल०आई० इत्यादि रोगियों की लाइन लिस्टिंग की जायेगी साथ ही कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर पोषाहार उपलब्ध कराया जायेगा तथा आवश्यकता अनुसार एन०आर०सी० सन्दर्भन का कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर से प्राप्त टाइम लाइन के अन्दर अपने-अपने कर्मचारियों की बैठकें सम्पन्न करा ले, सभी ब्लॉक अपनी ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठकें सम्पन्न कराकर अपना-अपना माइकोप्लान स्वास्थ्य विभाग को ससमय उपलब्ध करा दे। पंचायत राज विभाग ध् नगर पंचायत विभाग को निर्देशित किया गया कि माइकोप्लान के अनुसार ग्रामीण/शहरीय क्षेत्रों में अपनी गतिविधि पूर्ण करे तथा रोस्टर वाइज एन्टीलार्वा, फागिंग, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प का चिन्हिकरण, प्लेटफार्म मरम्मत इत्यादि कार्य किया जाये एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा उद्घाटन के समय ग्राम स्तर की उद्घाटन की फोटोग्राफ संचारी ग्रुप में साझा करे तथा अनावश्यक फोटो डालने से बचे। स्वास्थ्य विभाग एक्यूट डायरियल डिजीजेज (दस्त रोग) से बचाव हेतु सभी सामु०/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ०आर०एस०, जिंक तथा क्लोरीन टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये तथा दस्तक अभियान में गृह भ्रमण के दौरान आशा के पास कम से कम 20 पैकेट ओ०आर०एस० तथा पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन टैबलेट रखे। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को प्रार्थना सभा में डेंगू, मलेरिया, दस्त रोग एवं अन्य संक्रामक रोगों के विषय में जागरूक किया जाये तथा साफ सफाई, फुल बॉह की यूनिफार्म पहनने हेतु एवं हाथ धोने के तरीके इत्यादि विषय में जानकारी दी जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मानक के विपरीत बिक रहे खाद्य पदार्थो जैसे-गन्ने का जूस, खुले फल, खुली मिठाईयाँ इत्यादि पर रोक लगायी जाये साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को अपना माइक्रोप्लान बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ससमय प्राप्त कराना है, मानीटरिंग एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि पर्यवेक्षण के समय गाँवों में ग्राम प्रधान से अवश्य मिले तथा माइकोप्लान के अनुसार पर्यवेक्षण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी हरेकृष्ण मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।



