
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
-नगर पालिका राबर्ट्सगंज कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।
-नगर पालिका में बन रही अव्यवस्थित/बिना मानक के नालियों की जांच का किया मांग।
-नगर में बढ़ रहे जल – जमाव एवं पानी निकासी की व्यवस्था के लिए सफाई की किया मांग।
सोनभद्र। दिनांक 21-06-2025 को राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर पालिका राबर्ट्सगंज पर नगर में वयाप्त दुरव्यवस्थाओं को लेकर, नाली के बदबूदार पानी को लेकर, नगर में सफाई को लेकर, युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया , कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि राबर्ट्सगंज नगर में जहां कुछ दीनो से ही बारिश शुरू हुई है, जिसमे धर्मशाला, बढ़ोली चौराहा, अंबेडकर नगर, ब्रम्ह नगर से लेते हुए नगर पालिका परिक्षेत्र में तमाम जगहों पर पानी सड़क पर गलियों में चलते हुए देखने को मिल जा रहा है नालियों का पानी सड़कों पर हैं लोगों को उसमें से चलना उनकी मजबूरी हो जा रही है, वहीं दूसरी ओर नगर में बन रही नाली जो केवल जेसीबी से खोदते हुए नीचे की तलहटी को सही रूप से दिशा ना देते हुए बनाई जा रही है और टेढ़ी-मेढ़ी नालियां सार्वजनिक रूप से हर व्यक्ति देख सकता है साथ नालिया कहीं सड़कों के ऊपर तो कहीं सड़कों के नीचे हैं, आगे आने वाले समय में यह पानी के निकासी को लेकर बहुत बड़ी दुर्व्यवस्था हो जाएगी ,इस विषय पर नगर पालिका अध्यक्ष से बात कही गई। जिसमें उन्होंने कहा कि बन रही नालियां उनके नगर पालिका प्रशासन से बाहर का है ,सी0एन0डी0एस0 के माध्यम से बनाई जा रही है। आशु दुबे ने कहा कि संस्था चाहे जो हो लेकिन इसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी तो नगर पालिका को ही करना होगा तो एक तरीके से इसका जो प्रभाव है नगर में रहने वाले आम जनमानस पर ही पड़ना है। इसलिए आमजन मानस की होने वाली दुर्व्यवस्था को देखते हुए नालियों की सफाई उनकी क्रॉसिंग एवं टूटी-फूटी नालियों का निर्माण करवा दें ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। भारतीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि राबर्ट्सगंज नगर में हल्की बारिश में घुटनों तक नाली का पानी सड़कों पर भर जाता है, बारिश का गंदा पानी/जल निकासी एक बड़ी समस्या बन गई है, नगर में अधूरे पड़े नालियों के निर्माण से नगर वासियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र/प्रदेश और नगर पालिका में भाजपा की सरकार है फिर भी राबर्ट्सगंज की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। N.S.U.I. जिलाध्यक्षअंशु गुप्ता ने कहा कि नालियों में पानी कीड़े, मकोड़े ,मच्छरों को पैदा करते हैं जिससे बीमारियां बढ़ती है नालियों का ढक्कन नालियों पर नहीं लगा रहेगा तो आवागमन में कोई इसमें गिर सकता है जो दुर्घटना का सबक बनेगा। कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि बनी सड़क के ऊपर दोबारा सड़क बनाने अच्छा रहेगा कि जहां पर सड़के एकदम नहीं है पहले उसको बनाया जाए ताकि सभी को कम से कम चलने की व्यवस्था मिल सके। युवा नेता प्रमोद प्रजापति /अनिल बियार ने कहा कि बरसात से नालियों की दुर्व्यवस्था है वहीं नगर के कई जगहों पर बनी सड़के लोगो को घर तक नहीं पहुंचने दे रही है और साइकिल पैदल चलने वाले फिसल के गिर जा रहे हैं । उपस्थित रहने वालों में सौम्य सोनकर,अजित खरवार, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दया राम प्रजापति , सुजीत मिश्रा, मिथिलेश खरवार, धीरज केशरी, आशीष मोदनवाल, अनिल यादव , निगम बियार, रोहित भारती,रहे।

