Last Updated:
अनुराग कश्यप और संदीप रेड्डी वांगा की फोटो पर कमेंट करने के बाद वरुण ग्रोवर ने बताया कि उन्हें लगा अनुराग, संदीप रेड्डी वांगा के व्यवहार का बचाव कर रहे थे. वरुण कहते हैं कि फिल्म मेकिंग का बचाव करना अलग बात है,…और पढ़ें
वरुण ग्रोवर ने अनुराग कश्यप पर चुप्पी तोड़ी.
हाइलाइट्स
- अनुराग कश्यप ने संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन किया.
- वरुण ग्रोवर ने अनुराग पर वांगा के व्यवहार का बचाव करने का आरोप लगाया.
- अनुराग ने वरुण की बात मानी और समझने की कोशिश की.
नई दिल्ली. अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादित फिल्ममेकर हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्मों को जितना पसंद किया जाता है, उनके बयानों पर अक्सर उतना ही विवाद होता रहता है. कुछ समय पहले ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के मेकर ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फोटो शेयर कर ‘एनिमल’ पर हुए बवाल के बीच उनका सपोर्ट किया था जिसके बाद वरुण ग्रोवर और नीरज घायवान ने इसपर कमेंट कर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा था.
वरुण ने अनुराग कश्यप पर गुस्सा निकाला था
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें लगा अनुराग फिल्म ‘एनिमल’ की बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वो डायरेक्टर वांगा के व्यवहार और व्यक्तित्व का बचाव कर रहे थे. वरुण कहते हैं, ‘ मैं किसी इंसान के पक्ष या विरोध में नहीं होता, मैं विचारों के पक्ष या विरोध में होता हूं’. वरुण ने ये भी कहा कि वांगा का सोशल मीडिया पर रवैया कई बार विवादास्पद रहा है’.
वांगा के व्यवहार से सहमत नहीं थे वरुण
अनुराग कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए ‘मसान’ के स्क्रिप्ट राइटर कहते हैं कि गैंग्स ऑफ वासेपुर डायरेक्टर की सबसे अच्छी बात है कि वो खुले विचारों के हैं. वो किसी की बात सुनने और फिर सही लगे तो उसे मानने से इनकार नहीं करते हैं. वो कभी ऐसा नहीं सोचते हैं कि तुम मेरे को ऐसा नहीं कर सकते या फिर मैं तेरी बात क्यों सुनूं.


