Last Updated:
Archana Puran Singh troll reply : सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह को एक ट्रोल ने अजीब सवाल पूछकर चौंका दिया- ‘क्या आपका घर ओल्ड एज होम है?’ लेकिन इस बेहूदा कमेंट का जवाब उन्होंने कुछ ऐसे अंदाज में दिया कि हर कि…और पढ़ें
आर्चना पुराण सिंह ने ट्रोलर्स को दिया जवाब…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- अर्चना पूरन सिंह ने ट्रोल को करारा जवाब दिया.
- अर्चना ने ट्रोल का स्क्रीनशॉट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.
- अर्चना का परिवार मुंबई के मध आइलैंड में रहता है.
Archana Puran Singh troll reply : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत अर्चना पूरन सिंह को सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल है. उनकी इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब व्लॉग्स तक को लोग पसंद करते हैं. लेकिन इसी भीड़ में कुछ ट्रोल्स भी होते हैं जो बेहूदे कमेंट्स करने से बाज नहीं आते. हाल ही में अर्चना को एक ऐसा ही अजीब सवाल झेलना पड़ा- ‘आपके दादू और नानी साथ क्यों रहते हैं? क्या ये कोई ओल्ड एज होम है?’
इंस्टा स्टोरी में दिखाया ट्रोल का असली चेहरा
अर्चना ने इस कमेंट और अपने जवाब का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया ताकि लोगों को ये एहसास हो कि कैसे सोशल मीडिया पर बात करनी चाहिए.
मध आइलैंड के बंगले में एक संयुक्त परिवार
अर्चना अपने पति परमीत सेठी और बेटों आयुष्मान व आर्यमान के साथ मुंबई के मध आइलैंड में एक खूबसूरत बंगले में रहती हैं. इसी घर में उनकी मां और परमीत के पिता भी साथ रहते हैं. अर्चना के व्लॉग्स में अक्सर उनके घर के सदस्य दिखाई देते हैं, जो उनकी घरेलू जिंदगी को और भी जीवंत बनाते हैं.
कोविड में हुए थे व्लॉग्स वायरल
फिल्मों से लेकर कॉमेडी शो तक
अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी और कुछ कुछ होता है जैसी सुपरहिट फिल्म में यादगार भूमिका निभाई. बाद में कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो के जरिए वो हर घर में पहचान बना चुकी हैं.



