Last Updated:
कमल हासन ने कन्नड़, तमिल से पैदा हुई है वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र हो गया. उनके पुतले और पोस्टर फूंके जा रहे हैं. कर्नाटक में उनकी फिल्म ‘…और पढ़ें
कमल हासन का पुतला फूंका. (फोटो साभारः एक्स वीडियोग्रैब)
मुंबई. पैन इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के बीच कमल हासन ने एक विवादित बयान दिया, जिसकी वजह से उनका विरोध हो रहा है. पिछले कई दिनों कर्नाटक के लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगडगी ने भी कमल से माफी मांगने के लिए कहा और 30 मई तक का अल्टीमेटम दिया. लेकिन कमल हासन ने माफी नहीं मांगी. अब कर्नाटक में कमल हासन के खिलाफ और भी तगड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उनके पोस्टर और पुतले जलाए जा रहे हैं. उन्हें थप्पड़ और लात से मारा जा रहा है.
दरअसल, ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. कमल इस बयान ने कन्नड़ भाषियों की भावनाओं को आहत कर दिया. कन्नड़ रक्षणा वेदिके और कुछ पॉलिटिशयंस ने कमल हासन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि वे ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज होने से रोक सकते हैं.
अब, कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिनमें कर्नाटक रक्षणा वेदिके के सदस्य राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कमल हासन का पुतला और पोस्टर जलाते हुए दिख रहे हैं. ये विरोध उनके विवादास्पद बयान पर गुस्सा जाहिर करने के लिए किए जा रहे हैं, साथ ही उनकी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में बैन करने की मांग की जा रही है.
Members of Karnataka Raksha Vedike burn an effigy of actor #KamalHaasan, protesting against his recent ‘anti-Kannada’ remarks, at Freedom Park, in #Bengaluru on May 30, 2025. They have demanded a ban on his film #ThugLife, unless the actor seeks an apology.
📹: @photomurali1 pic.twitter.com/3NWb65ch4G— The Hindu-Bengaluru (@THBengaluru) May 30, 2025



