Last Updated:
थलापति विजय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म जन नायकन की शूटिंग पूरी कर ली है. लेकिन मेकर्स द्वारा आयोजित फेयरवेल पार्टी को रिजेक्ट कर दिया. इसके साथ ही उनकी फिल्म के टीवी राइट्स भी क…और पढ़ें
‘जन नायकन’ थलापति विजय की आखिरी फिल्म है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @actorvijay0
मुंबई. थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, प्रियामणि बॉबी देओल, प्रकाश राज और कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. अब थलापति पूरी तरह से पॉलिटिक्स पर फोकस करेंगे. फिल्म की शूटिंग होने पर मेकर्स ने विजय के लिए एक बड़ी फेयरवेल पार्टी का आयोजन करने की प्लानिंग, जिसमें विजय ने शामिल होने से इनकार कर दिया. इस बात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसके साथ ही, फिल्म के डिजिलट राइट्स करोड़ों में बिक चुके हैं.
थलापति विजय जन नायकन के शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर शांत दिखे. उन्होंने फेयरवेल पार्टी के लिए मना कर दिया. इसे बहुत सिंपल करने के लिए कहा. इंडियाग्लिट्ज तमिल के अनुसार, टीम ने थलापति विजय के अंतिम शूटिंग दिन को सम्मानित करने के लिए एक ग्रैंड सेलिब्रेशन की प्लानिंग बनाई थी. इस प्लान में न केवल कास्ट और क्रू शामिल थे, बल्कि विजय के हार्डकोर फैंस का एक ग्रुप भी शामिल था.
यह कार्यक्रम भावनात्मक और यादगार विदाई के रूप में आयोजित किया जाना था. हालांकि, थालपति विजय ने इस प्लानिंग को विनम्रता से रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस दिन को सिंपल ही रखना चाहते हैं. वह भावुक नजर आए. उन्होंने शूटिंग पूरी और चुपचाप सेट से अलग हो गए. फिल्म को एच विनोद ने डायरेक्ट किया है.
‘जन नायकन’ की शूटिंग पूरी होने के साथ ही अब ध्यान विजय के अगले चैप्टर पर केंद्रित हो गया है, जो उनकी राजनीति में औपचारिक प्रवेश है. थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ तमिल सिनेमा की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और इसकी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है.
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, मेकर्स ने सन टीवी के साथ सैटेलाइट राइट्स डील कर ली है. उन्होंने सन टीवी के साथ 55 करोड़ रुपये की भारी भरकम रुपए साथ यह डील की है. इससे पहले, फिल्म ने अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ 121 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ओटीटी डील के लिए सुर्खियां बटोरी थी, जो किसी तमिल फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील है.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें



