
संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। विकास खण्ड सभागार घोरावल मे बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशन में बेहतर कार्य करने हेतु नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण बाल विकाश परियोजना अधिकारी मुकेश सिंह कुशवाहा द्वारा सभी नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यभार ग्रहण करने एवं उत्साहपूर्वक कार्य करने के लिए बधाई देते हुए पोषण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया उक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पिरामल फाउडेशन से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा आंगनवाड़ी के समस्त कार्यों अनुपूरक पोषाहार वितरण, टिकाकरण , स्वास्थ जांच , स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श ,संदर्भन, समेत बच्चों की वृद्धि निगरानी कुपोषित और अती कुपोषित बच्चों की पहचान समेत गर्भवती माता की जांच एवं देखभाल के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग से BCPM अखिलेश मौर्य द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वक्षता एवं पोषण दिवस और रॉकेट लर्निंग के जनपद प्रतिनिधि ऋषिकेश प्रियदर्शी द्वारा साला पूर्व शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई उक्त कार्यशाला मे मुख्य सेविका सूर्यालता , राजकुमारी देवी, लीलावती देवी समेत पिरामल फाउंडेशन से फेलो अनामिका द्विवेदी ने सहयोग प्रदान किया ।


