
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिले के प्रभारी और स्टांप और पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे बता दें कि कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री कंपोजिट और अभ्युदय विद्यालयों के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में सीधा प्रसारण किया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया साथ ही उच्च नामांकन संख्या वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित भी किया, इस दौरान कलेक्ट्रेट में जिले भर के बेसिक शिक्षा के अध्यापक मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दो दर्जन शिक्षकों को दिए गए टैबलेट उच्च नामांकन करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित… कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ-साथ अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम में सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत भाजपा नेता रमेश जी, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सीएम योगी ने विभिन्न जिलों में 51000 टेबलेट का वितरण किया है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और अब बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी टैबलेट का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में स्थापित स्टूडियो के द्वारा टैबलेट पर लिंक भेजा जाएगा जिससे शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे। इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि भी पैदा होगी। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नामांकन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया है इसके साथ-साथ प्रदेश भर के बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये भी भेजे जा रहे हैं जिससे बच्चे स्कूल ड्रेस इत्यादि की खरीद कर पाएंगे और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी।

