
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। चोपन विकास खंड के धौठा टोला में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता व अधिकारीगण धौठा टोला के पश्चिम क्षेत्र में स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीसी सीमेंट के लिए किसानों के जमीन से जबरदस्ती बिना मुआवजा के ले जायें जा रहे विद्युत टावर की शिकायत पर पहुंचे जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिना मुआवजे के जबरिया काम पर गहरी नाराज़गी ज़ाहिर की। मौके पर पहुंचे राजस्व, विधुत विभाग व एसीसी कंपनी के अधिकारियों को मुआवजा देने के बाद ही विधुत टावर लगाए जाने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महिनों से विद्युत टावर लगाए जाने से नाराज किसानों ने न्याय के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ से भी शिकायत किया था । किसानों ने बताया विद्युत विभाग और एसीसी कंपनी द्वारा डराया जाता है जिसके बाद किसान जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहूंच गए और जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने प्रकरण को तुरंत संज्ञान में लेकर अधिकारियों को सूचित करके मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्यायों से रूबरू हुए और सम्बंधित को सख्त हिदायत भी दी।इस मौके पर 132 केवी एसडीओ अरविंद, राजस्व निरीक्षक जटाशंकर, लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल, एसीसी कंपनी प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी, सुषमा सिंह, शम्भू गोड़,संदीप पटेल शिवनाथ जायसवाल,दीपक दुबे, संतोष कुमार बबलू, मुकेश जैन आदि लोग मौजूद रहे।


