
मरा समझ पुलिया के नीचे फेंका, हालत नाजुक,पुलिस जांच में जुटी।
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी।
दुद्धी (सोनभद्र)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव में सोमवार की रात एक गंभीर घटना सामने आई है। जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई सुदीश चेरो (35) पर गांव के ही दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें मरा समझकर पुलिया के नीचे फेंक कर फरार हो गए।
मवेशी चरा रहे ग्रामीणों को पुलिया के नीचे दिखे घायल सुदीश
मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग मवेशी चराने के लिए निकले थे। जैसे ही वे खोखा गांव के समीप स्थित पुलिया के पास पहुंचे, उन्हें नीचे एक व्यक्ति की कराहने की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो वह गांव का ही सुदीश चेरो था, जिनकी सांसें चल रही थीं लेकिन शरीर लहूलुहान था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें उठाया और तुरंत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने बताया गंभीर, जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी
स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने बताया कि सुदीश के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। परिवार के लोग सुदीश की हालत देख बेसुध हो गए।
रामलाल और उसके बेटे पर लगा हमला करने का आरोप
होश में आने पर सुदीश ने बताया कि सोमवार रात वह अपने काम से लौट रहे थे, तभी गांव के ही रामलाल (40) और उसका नाबालिग बेटा अमरेश (16) रास्ते में मिले। पहले दोनों ने बातचीत की, लेकिन अचानक उन्होंने हमला कर दिया। सुदीश का कहना है कि दोनों के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी, जो इस हमले की वजह बनी।
नेटवर्क नहीं होने से पुलिस को सूचना देर से मिली
गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को समय पर नहीं मिल सकी। घायल सुदीश के बड़े भाई अनंत लाल चेरो जब दुद्धी पहुंचे, तब जाकर हाथीनाला थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।

